ETV Bharat / state

परकोटे केे बाहर 20 थाना इलाकों में सैम्पलिंग, कच्ची बस्ती पर रहेगा विशेष फोकस

कोरोना वायरस जयपुर में अपने पैर पसार रहा है. वहीं जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए मुस्तैद है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने दूसरे चरण में सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परकोटे के अलावा शहर के 20 थाना क्षेत्रों में सैंपल और टेस्टिंग का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है.

नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा , जयपुर न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  सैम्पलिंग , 20 थाना इलाके,  Jaipur News,  Corona update , Sampling , 20 Police Stations,  Nodal Officer Ajitabh Sharma
20 थाना इलाकों में सैम्पलिंग
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:30 AM IST

जयपुर. जैसे-जैसे कोरोना वायरस जयपुर में अपने पैर पसार रहा है. वैसे-वैसे जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए मुस्तैद है. राजधानी में अब कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने दूसरे चरण में सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परकोटे के अलावा शहर के 20 थाना क्षेत्रों में सैंपल और टेस्टिंग का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. इनमें ऐसे इलाके चिन्हित किए हैं, जिनका संबंध कहीं ना कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों से हैं.

इन सभी थाना क्षेत्रों की डिस्पेंसरी पर मेडिकल टीम गठित की गई हैं, जो पूरे इलाके में सैंपल लेने का काम करेगीं. प्रत्येक क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इन इलाकों से पांच हजार सैम्पल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये पढ़ें- स्पेशल: लॉकडाउन के 21 दिन बीते नहीं आया राशन, अब 19 दिन फिर इंतजार

साथ ही इलाकों की कच्ची बस्तियों पर विशेष फोकस रखा जाएगा. सैंपलिंग के लिए जिला कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं इससे पहले मेडिकल टीमों ने परकोटा और आस पास के इलाकों में करीब चार हजार से ज्यादा सैम्पल लिए थे.

जिला प्रशासन की ओर वे से स्कीम, अजमेर रोड संजय नगर, अजमेर रोड, खो-नोगारियन, राजापार्क, मुरलीपुरा, वैशाली नगर, ईदगाह, आदर्श नगर, गंगापोल, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, कटपुतली नगर, भांकरोटा कच्ची बस्ती, कागजी मोहल्ला, झालाना, जगतपुरा, पांच्यावाला, वीकेआई आदि इलाकों में सैंपलिंग की योजना है.

ये पढ़ें- जयपुर: पॉजिटिव ड्राइवर से कोरोना के जद में सांगानेर, लाहोटी ने बताई घोर प्रशासनिक लापरवाही

बता दें कि जयपुर के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा ने जयपुर में 10 हजार सैंपल लेने की तैयारी की है. इनमें से 5 हजार सैंपल शहर में और 5 हजार सैंपल शहर के बाहर से लिए जाएंगे. वहीं अब तक शहर में चार हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके है.

जयपुर. जैसे-जैसे कोरोना वायरस जयपुर में अपने पैर पसार रहा है. वैसे-वैसे जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए मुस्तैद है. राजधानी में अब कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने दूसरे चरण में सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परकोटे के अलावा शहर के 20 थाना क्षेत्रों में सैंपल और टेस्टिंग का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. इनमें ऐसे इलाके चिन्हित किए हैं, जिनका संबंध कहीं ना कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों से हैं.

इन सभी थाना क्षेत्रों की डिस्पेंसरी पर मेडिकल टीम गठित की गई हैं, जो पूरे इलाके में सैंपल लेने का काम करेगीं. प्रत्येक क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इन इलाकों से पांच हजार सैम्पल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये पढ़ें- स्पेशल: लॉकडाउन के 21 दिन बीते नहीं आया राशन, अब 19 दिन फिर इंतजार

साथ ही इलाकों की कच्ची बस्तियों पर विशेष फोकस रखा जाएगा. सैंपलिंग के लिए जिला कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं इससे पहले मेडिकल टीमों ने परकोटा और आस पास के इलाकों में करीब चार हजार से ज्यादा सैम्पल लिए थे.

जिला प्रशासन की ओर वे से स्कीम, अजमेर रोड संजय नगर, अजमेर रोड, खो-नोगारियन, राजापार्क, मुरलीपुरा, वैशाली नगर, ईदगाह, आदर्श नगर, गंगापोल, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, कटपुतली नगर, भांकरोटा कच्ची बस्ती, कागजी मोहल्ला, झालाना, जगतपुरा, पांच्यावाला, वीकेआई आदि इलाकों में सैंपलिंग की योजना है.

ये पढ़ें- जयपुर: पॉजिटिव ड्राइवर से कोरोना के जद में सांगानेर, लाहोटी ने बताई घोर प्रशासनिक लापरवाही

बता दें कि जयपुर के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा ने जयपुर में 10 हजार सैंपल लेने की तैयारी की है. इनमें से 5 हजार सैंपल शहर में और 5 हजार सैंपल शहर के बाहर से लिए जाएंगे. वहीं अब तक शहर में चार हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.