ETV Bharat / state

सचिन पायलट ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीएम गहलोत के आरोपों का देंगे जवाब और सबूत! - Jaipur Latest news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से सचिन पायलट पर लगाए गए आरोपों का आज वह (पायलट) जवाब दे सकते हैं. पायलट आज प्रेस कांन्फ्रेंस के जरिए अपने समर्थक विधायक की ओर से मानेसर में खर्च किए गए पैसों का सबूत दे सकते हैं.

Sachin Pilot vs CM Ashok Gehlot
Sachin Pilot vs CM Ashok Gehlot
author img

By

Published : May 9, 2023, 9:31 AM IST

Updated : May 9, 2023, 9:55 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में जिस तरह से सचिन पायलट के कैंप के विधायकों पर अमित शाह और भाजपा से सरकार गिराने के लिए पैसे लेने के आरोप लगाए हैं. उसका जवाब देने पायलट मंगलवार दोपहर 12 बजे मीडिया से रूबरू होंगे. इस दौरान कहा जा रहा है कि सचिन पायलट के साथ वह विधायक भी मौजूद रह सकते हैं जिन पर अप्रत्यक्ष रूप से पैसे के लेनदेन का आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया है.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पायलट पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आंदोलन किया था उसे लेकर भी अपनी बात रख सकते हैं. इसके साथ ही साल 2020 में जब पायलट समर्थक विधायक मानेसर गए थे तो उस समय के होटल बिल से लेकर रहने खाने पर खर्च किए गए पैसों का हिसाब भी पायलट समर्थक विधायक सबूतों के साथ सामने रख सकते हैं.

उधर, सचिन पायलट भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करने की बात बाड़मेर में कह चुके हैं और उन्होंने साफ कर दिया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो उन्होंने बातें रखी है भले ही किसी को पसंद आए या नहीं आए, लेकिन वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. ऐसे में सचिन पायलट 11 अप्रैल को किए गए अनशन के बाद अब आगे कोई और नए आंदोलन की घोषणा भी आज कर सकते हैं.

पढ़ें : राहुल गांधी आज माउंट आबू दौरे पर आयेंगे, सर्वोदय संगम कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में अपनी सभा के दौरान अपनी ही पार्टी के विधायकों पर भाजपा से ना केवल पैसे लेने के आरोप लगाए थे, बल्कि यहां तक कह दिया था कि अगर विधायकों से कुछ पैसे खर्च भी हो गए हैं तो वह उसका इंतजाम भी कर देंगे, लेकिन अमित शाह के पैसे विधायकों को नहीं रखना चाहिए.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में जिस तरह से सचिन पायलट के कैंप के विधायकों पर अमित शाह और भाजपा से सरकार गिराने के लिए पैसे लेने के आरोप लगाए हैं. उसका जवाब देने पायलट मंगलवार दोपहर 12 बजे मीडिया से रूबरू होंगे. इस दौरान कहा जा रहा है कि सचिन पायलट के साथ वह विधायक भी मौजूद रह सकते हैं जिन पर अप्रत्यक्ष रूप से पैसे के लेनदेन का आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया है.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पायलट पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आंदोलन किया था उसे लेकर भी अपनी बात रख सकते हैं. इसके साथ ही साल 2020 में जब पायलट समर्थक विधायक मानेसर गए थे तो उस समय के होटल बिल से लेकर रहने खाने पर खर्च किए गए पैसों का हिसाब भी पायलट समर्थक विधायक सबूतों के साथ सामने रख सकते हैं.

उधर, सचिन पायलट भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करने की बात बाड़मेर में कह चुके हैं और उन्होंने साफ कर दिया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो उन्होंने बातें रखी है भले ही किसी को पसंद आए या नहीं आए, लेकिन वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. ऐसे में सचिन पायलट 11 अप्रैल को किए गए अनशन के बाद अब आगे कोई और नए आंदोलन की घोषणा भी आज कर सकते हैं.

पढ़ें : राहुल गांधी आज माउंट आबू दौरे पर आयेंगे, सर्वोदय संगम कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में अपनी सभा के दौरान अपनी ही पार्टी के विधायकों पर भाजपा से ना केवल पैसे लेने के आरोप लगाए थे, बल्कि यहां तक कह दिया था कि अगर विधायकों से कुछ पैसे खर्च भी हो गए हैं तो वह उसका इंतजाम भी कर देंगे, लेकिन अमित शाह के पैसे विधायकों को नहीं रखना चाहिए.

Last Updated : May 9, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.