जयपुर. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा रविवार 4 दिसंबर को झालावाड़ के रास्ते प्रवेश करने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी यात्रा की तैयारियों में जुड़ गए हैं. पायलट ने इस यात्रा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए अलग अंदाज में निमंत्रण दिया है. पायलट ने एक वीडियो जारी कर अनोखे तरीके से लोगों को भारत जोड़ो यात्रा में आमंत्रित किया (Sachin Pilot video of Bharat Jodo Yatra) है.
सचिन पायलट ने अपने ही अंदाज में राजस्थान की जनता को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का बुलावा दिया है. सचिन पायलट की ओर से इस यात्रा को लेकर एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में वह बच्चों के साथ भारत जोड़ो यात्रा की टीशर्ट पहन दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां वे रुकते हैं, वहां राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा का पोस्टर लगा हुआ है. इसी बड़े हार्डिंग के नीचे खड़े होकर सचिन पायलट ने यह संदेश दिया है कि पूरा राजस्थान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहा है, क्या आप आ रहे हैं?
पढ़ें: बन गई बात...विजय बैंसला भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले, पधारो म्हारे देश