ETV Bharat / state

स्पीकर जोशी से मिले पायलट, मीडिया में मुलाकात पर साधी चुप्पी, सोनिया पर बयानबाजी पर भाजपा को घेरा - पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट

पायलट ने सीपी जोशी से मुलाकात को अनौपचारिक बताया, सोनिया गांधी पर भाजपा के बयान की निंदा की, साथ ही कहा कि देश के खिलाड़ियों का मान सम्मान भी नहीं रख पा रही भाजपा, कर्नाटक में होगा सूपड़ा साफ (Pilot Attacked on BJP).

Pilot met CP Joshi
पायलट ने की सीपी जोशी से मुलाकात
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 1:14 PM IST

सचिन पायलट ने कहा- हार सामने देखकर बौखलाई बीजेपी

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट शनिवार को स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने इस मुलाकात को अनौपचारिक बताया, लेकिन स्पीकर सीपी जोशी और पायलट के बीच 1 घंटा चर्चा हुई, जिसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा के बाद पायलट ने मीडिया में अपनी बात रखी. कर्नाटक में सोनिया गांधी को विषकन्या कहे जाने पर आपत्ति जताई. पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कद्दावर नेता हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा निंदनीय और शर्मनाक है. उन्होंने कहा की चुनाव को देखते हुए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

पढ़ें - सचिन पायलट नहीं जा रहे पार्टी छोड़कर, कुछ बड़े नेता दरकिनार करने के लिए फैला रहे शिगूफा : वेद सोलंकी

पायलट ने कहा कि देश में आज महंगाई, बेरोजगारी या पहलवानों के प्रदर्शन जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं. हमारे पहलवान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं और कोर्ट के इंटरवेंशन के बाद मुकदमा दर्ज होता है, जबकि एफआईआर दर्ज होना स्वभाविक सी बात है. पायलट ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने हमारे लिए मेडल जीते, देश का नाम रोशन किया, वह आज आरोप लगा रहे हैं. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया, जो दर्शाता है कि भाजपा अपने नेताओं को बचाना चाहती है.

पढ़ें - पायलट ने किया पहलवानों को सपोर्ट, बोले-मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की आंख में आंसू, शर्म की बात

पायलट ने कहा कि आज देश में मुद्दों की राजनीति होनी चाहिए, महंगाई, बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. यही कारण है कि अब जनता बदलाव चाहती है. पायलट ने कहा कि भाजपा मुद्दों में फेल साबित हुई है. यही कारण है कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत है. पायलट ने कहा कि कर्नाटक में भले ही भाजपा केवल लोगों से धर्म और जाति के नाम पर वोट लेने की बात कर रही है, लेकिन इस बार कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं तीन नए सह प्रभारी राजस्थान के बनाए जाने पर भी सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समय-समय पर संगठन में बदलाव होते रहते हैं, चुनाव सिर पर हैं, केवल 6 महीने बचे हैं इसलिए लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, इसका अच्छा संकेत जाएगा.

सचिन पायलट ने कहा- हार सामने देखकर बौखलाई बीजेपी

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट शनिवार को स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने इस मुलाकात को अनौपचारिक बताया, लेकिन स्पीकर सीपी जोशी और पायलट के बीच 1 घंटा चर्चा हुई, जिसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा के बाद पायलट ने मीडिया में अपनी बात रखी. कर्नाटक में सोनिया गांधी को विषकन्या कहे जाने पर आपत्ति जताई. पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कद्दावर नेता हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा निंदनीय और शर्मनाक है. उन्होंने कहा की चुनाव को देखते हुए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

पढ़ें - सचिन पायलट नहीं जा रहे पार्टी छोड़कर, कुछ बड़े नेता दरकिनार करने के लिए फैला रहे शिगूफा : वेद सोलंकी

पायलट ने कहा कि देश में आज महंगाई, बेरोजगारी या पहलवानों के प्रदर्शन जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं. हमारे पहलवान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं और कोर्ट के इंटरवेंशन के बाद मुकदमा दर्ज होता है, जबकि एफआईआर दर्ज होना स्वभाविक सी बात है. पायलट ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने हमारे लिए मेडल जीते, देश का नाम रोशन किया, वह आज आरोप लगा रहे हैं. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया, जो दर्शाता है कि भाजपा अपने नेताओं को बचाना चाहती है.

पढ़ें - पायलट ने किया पहलवानों को सपोर्ट, बोले-मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की आंख में आंसू, शर्म की बात

पायलट ने कहा कि आज देश में मुद्दों की राजनीति होनी चाहिए, महंगाई, बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. यही कारण है कि अब जनता बदलाव चाहती है. पायलट ने कहा कि भाजपा मुद्दों में फेल साबित हुई है. यही कारण है कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत है. पायलट ने कहा कि कर्नाटक में भले ही भाजपा केवल लोगों से धर्म और जाति के नाम पर वोट लेने की बात कर रही है, लेकिन इस बार कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं तीन नए सह प्रभारी राजस्थान के बनाए जाने पर भी सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समय-समय पर संगठन में बदलाव होते रहते हैं, चुनाव सिर पर हैं, केवल 6 महीने बचे हैं इसलिए लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, इसका अच्छा संकेत जाएगा.

Last Updated : Apr 29, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.