जयपुर. जयपुर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट आज से मारवाड़ क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत आज यानि सोमवार से हो रही है. विधानसभा चुनाव से पहले पायलट के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. अपने दौरे के दौरान पायलट नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, पाली और जयपुर में लोगों से मुलाकात करेंगे. पायलट इस दौरान किसान सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
सचिन पायलट अगले 4 दिन नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और पाली में किसान सम्मेलन करेंगे. इसके लिए पायलट आज अपनी पहली परबतसर की सभा के लिए जयपुर से रवाना हुए. जयपुर से रवाना होते समय सैकड़ों की तादाद में समर्थक उनके आवास पर जुटे. जब पायलट परबतसर के लिए रवाना हो रहे थे तो पहले समर्थकों ने इस तरह से ढोल नगाड़े बजाय जैसे कि वह किसी युद्ध के लिए निकल रहे हों. पायलट के जनता के बीच जाने को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ एलान के जंग के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें सीधे भले ही पायलट गहलोत का नाम लेकर हमला नहीं करे लेकिन उनकी बातें गहलोत पर हमला ही होंगी.
पढ़ें- Rajasthan Politics: पायलट के 'शक्ति प्रदर्शन' से गहलोत की बढ़ेगी टेंशन, क्या आलाकमान के लिए इशारा?
बता दें, पायलट 16 जनवरी को नागौर जिले के परबतसर, 17 जनवरी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा और 18 जनवरी को झुंझुंनूं जिले के गुढ़ा में सभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही वे 19 तारीख को पाली जिले के बाली और 20 जनवरी को जयपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें पायलट आज करीब 12 बजे नागौर जिले के परबतसर पहुंचेंगे और एक किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसके बाद खरनाल में वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है. अगले दिन उनका नागौर के पीलीबंगा जाने का कार्यक्रम है. पीलीबंगा में वे किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. पायलट इस दौरान कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करेंगे.