जयपुर. सचिन पायलट के दोबारा विधायक दल की बैठक बुलाने के बयान पर अब एक बार फिर राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. सचिन पायलट कैम्प की ओर से इस खुलकर यह बात कहनी शुरू कर दी है. विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि जब तक तालमेल नहीं बैठाया जाएगा या चाहे बजट घोषित कर दें या जिले घोषित कर दें, सरकार वापसी नहीं कर सकती.
पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि केवल बजट और जिलों के दम पर सरकार वापसी नहीं कर सकती. जब तक सचिन पायलट के साथ तालमेल नहीं होगा सरकार की वापसी नहीं होगी. भाकर ने कहा कि 25 सितंबर को जिन नेताओं ने आलाकमान के खिलाफ बगावत की, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि हम लोगों ने जब बगावत की तो मैंने भी अपना पद गंवाया और सचिन पायलट जैसे जनाधार वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पढ़ें : Salman Khurshid in Jaipur: पायलट-गहलोत में सास-बहू की लड़ाई, खुर्शीद ने दी दोनों को एक होने की सलाह
भाकर ने कहा कि हमने कभी भी गांधी परिवार के खिलाफ बगावत नहीं किया, उसके बावजूद भी हमें कार्रवाई झेलनी पड़ी. 25 सितंबर को समानांतर बैठक बुलाने वाले और कांग्रेस आलाकमान से बगावत करने वाले नेताओं पर अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि वह घटना कांग्रेस के इतिहास में सब को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि इससे जनता में गलत मैसेज जा रहा है और जब तक जब 25 सितंबर वाले प्रकरण में दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, जनता में मैसेज नहीं जाएगा.