ETV Bharat / state

चाकसू में BJP की तिरंगा यात्रा में बवाल, पुलिस पर गंभीर आरोप - बीजेपी की तिरंगा यात्रा में बवाल

जयपुर के चाकसू में रविवार को बीजेपी की तिरंगा यात्रा में बवाल मच गया. पुलिस के डीजे बंद कराने पर भड़के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

BJP Tiranga Yatra
चाकसू में BJP की तिरंगा यात्रा में बवाल
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 5:00 PM IST

चाकसू (जयपुर). आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में धूम है. विभिन्न संगठन व लोग जश्न मना रहे हैं, रैलियां निकालकर अपनी अभिव्यक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को चाकसू कस्बे में बीजेपी की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. लेकिन रैली में पुलिस के डीजे बंद करवाने की बात को लेकर (BJP Workers Protested) बवाल हो गया.

डीजे बंद करवाने से गुस्साए भाजपाइयों ने सड़क पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ (Slogans Against Ved Prakash Solanki) नारेबाजी की. उन्होंने पुलिस पर राजनीति के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ.

चाकसू में BJP की तिरंगा यात्रा में बवाल...

जानकारी के मुताबिक चाकसू कस्बे में बीजेपी ने तिरंगा रैली का आयोजन किया था. डीजे पर बज रहे (Tiranga Yatra Chaksu) देशभक्ति तरानो के बीच रैली कोटखावदा मोड़ से बाजार की ओर जा रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देकर डीजे बंद करवा दिया. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया. गुस्साए भाजपाई सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी.

पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रांतीय संस्कृति की अनुपम छटा, देखिए Video

बाद में एसीपी केके अवस्थी समेत SHO यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया. इसके बाद डीजे को हटवाकर रैली को माइक के साथ रवाना किया. इस दौरान बीजेपी की चाकसू तिरंगा यात्रा में भाजपा के जयपुर देहात जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर भी मौजूद थे.

चाकसू (जयपुर). आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में धूम है. विभिन्न संगठन व लोग जश्न मना रहे हैं, रैलियां निकालकर अपनी अभिव्यक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को चाकसू कस्बे में बीजेपी की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. लेकिन रैली में पुलिस के डीजे बंद करवाने की बात को लेकर (BJP Workers Protested) बवाल हो गया.

डीजे बंद करवाने से गुस्साए भाजपाइयों ने सड़क पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ (Slogans Against Ved Prakash Solanki) नारेबाजी की. उन्होंने पुलिस पर राजनीति के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ.

चाकसू में BJP की तिरंगा यात्रा में बवाल...

जानकारी के मुताबिक चाकसू कस्बे में बीजेपी ने तिरंगा रैली का आयोजन किया था. डीजे पर बज रहे (Tiranga Yatra Chaksu) देशभक्ति तरानो के बीच रैली कोटखावदा मोड़ से बाजार की ओर जा रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देकर डीजे बंद करवा दिया. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया. गुस्साए भाजपाई सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी.

पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रांतीय संस्कृति की अनुपम छटा, देखिए Video

बाद में एसीपी केके अवस्थी समेत SHO यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया. इसके बाद डीजे को हटवाकर रैली को माइक के साथ रवाना किया. इस दौरान बीजेपी की चाकसू तिरंगा यात्रा में भाजपा के जयपुर देहात जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.