जयपुर. प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों की प्री प्राइमरी क्लासेज में दाखिले के लिए 2 लाख 20 हजार 257 छात्रों के लिए लॉटरी निकाली गई. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आरटीई के तहत गैर-सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिए जारी विज्ञापन के बाद राज्य में 8 लाख 49 हजार 269 ऑनलाइन आवेदन पत्र पेश किये थे. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को एनआईसी की ओर से लाॅटरी की प्रक्रिया सम्पादित कराई गई. अब अभिभावकों को 17 फरवरी तक ऑनलाइन की रिपोर्टिंग करनी होगी. जांच और संशोधन की कार्रवाई के बाद एनआईसी की ओर से 28 फरवरी को पोर्टल पर आरटीई सीट्स का चयन किया जाएगा.
निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रदेश के गैर-सरकारी स्कूलों की प्री-प्राइमरी कक्षाओं में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए लाॅटरी निकाली. शिक्षा संकुल में अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राकेश कुमार गुप्ता ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अधिकारियों और कार्मिकों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली. एनआईसी की ओर से तैयार सिस्टम पर ऑनलाइन निकाली गई, इससे प्रदेश की गैर-सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए वरीयता का निर्धारण किया गया है. इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के प्राइवेट स्कूल पोर्टल (www.rajpsp.nic.in) पर ऑनलाइन देखी जा सकती है.
आपको बता दें कि गैर-सरकारी विद्यालयों की ओर से आवेदन पत्रों की जांच का काम 20 फरवरी तक किया जाएगा. विद्यालयों की ओर से आवेदन में संशोधन या रिजेक्ट किये जाने की स्थिति में अभिभावकों को इसकी शिकायत मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में करने का अधिकार होगा. ये शिकायत 24 फरवरी तक पेश की जा सकेगी. किसी छात्र के आवेदन पत्र में संशोधन की स्थिति में उनके अभिभावकों की ओर से 23 फरवरी तक वांछित कार्रवाई की जाएगी. गैर-सरकारी विद्यालयों की ओर से संशोधित आवेदनों की दोबारा जांच का काम 27 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद राज्य स्तर पर एनआईसी की ओर से 28 फरवरी को पोर्टल पर आरटीई सीट्स का चयन किया जाएगा.