ETV Bharat / state

CET सीनियर सेकेंडरी लेवल का स्कोर कार्ड जारी, 1 साल के लिए मान्य होगा स्कोर

author img

By

Published : May 16, 2023, 10:04 PM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET सीनियर सेकेंडरी लेवल का स्कोर कार्ड जारी (Rajasthan CET Result 2023) कर दिया है. ये स्कोर 1 साल के लिए मान्य होंगे.

Rajasthan CET Result 2023
CET सीनियर सेकेंडरी लेवल का स्कोर कार्ड

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मंगलवार को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड की नई और पुरानी ऑफिशियल वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को प्रदेश के 11 जिलों में हुई इस परीक्षा में 11 लाख 84 हजार 709 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) का मास्टर प्रश्नपत्र और आंसर की 31 मार्च 2023 को जारी की गई थी. इसके बाद मंगलवार को परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड-2, जमादार ग्रेड-2 और कांस्टेबल के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे. इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के आधार पर समान पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों ने जो स्कोर प्राप्त किया है, वो 1 साल के लिए मान्य रहेगा. इस एक वर्ष में सीनियर सेकेंडरी लेवल की जो भी भर्ती परीक्षाएं होंगी, उसमें रिक्तियों की संख्या के आधार पर वर्गवार 15 गुणा अभ्यर्थी पात्र होंगे.

पढ़ें. कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर, सितंबर से फरवरी के बीच जानिए कौन-कौन सी परीक्षाएं होंगी

बता दें कि समान पात्रता परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है, इस आधार पर किसी भी अभ्यर्थी को सीधे तौर पर नौकरी देय नहीं है. परीक्षा में किसी तरह के पासिंग मार्क्स नहीं रखे गए हैं, बल्कि किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड के आधार पर 1 साल तक नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मंगलवार को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड की नई और पुरानी ऑफिशियल वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को प्रदेश के 11 जिलों में हुई इस परीक्षा में 11 लाख 84 हजार 709 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) का मास्टर प्रश्नपत्र और आंसर की 31 मार्च 2023 को जारी की गई थी. इसके बाद मंगलवार को परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड-2, जमादार ग्रेड-2 और कांस्टेबल के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे. इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के आधार पर समान पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों ने जो स्कोर प्राप्त किया है, वो 1 साल के लिए मान्य रहेगा. इस एक वर्ष में सीनियर सेकेंडरी लेवल की जो भी भर्ती परीक्षाएं होंगी, उसमें रिक्तियों की संख्या के आधार पर वर्गवार 15 गुणा अभ्यर्थी पात्र होंगे.

पढ़ें. कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर, सितंबर से फरवरी के बीच जानिए कौन-कौन सी परीक्षाएं होंगी

बता दें कि समान पात्रता परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है, इस आधार पर किसी भी अभ्यर्थी को सीधे तौर पर नौकरी देय नहीं है. परीक्षा में किसी तरह के पासिंग मार्क्स नहीं रखे गए हैं, बल्कि किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड के आधार पर 1 साल तक नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.