जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक पांच दिवसीय जयपुर प्रवास पर रहेंगे. जयपुर प्रांत संघचालक महेन्द्र सिंह मग्गो ने बताया कि डॉ. भागवत बुधवार रात को रेल मार्ग के जरिए जयपुर पहुंचेंगे. भागवत 29 जनवरी तक जयपुर में प्रवास पर रहेंगे.
उन्होंने बताया कि मोहन भागवत 26 जनवरी को केशव विद्यापीठ जामडोली में विद्यालय के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और ध्वाजारोहण करेंगे. वहीं 27 जनवरी को सरसंघचालक जयपुर प्रांत के विभाग स्तर के संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. महेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ भागवत 28 और 29 जनवरी को भी संघ के विभिन्न स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे. इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान समाज परिवर्तन की दिशा में चलने वाली गतिविधियों ( कुटुम्ब प्रबोधन, ग्राम विकास, गोसेवा, सामाजिक समरसता और पर्यावरण) पर भी मंथन होगा. सरसंघचालक का ये प्रवास नियमित प्रवास बताया जा रहा है, जो दो वर्ष में एक बार प्रत्येक प्रांत में होता है.
पढ़ेंः 'देश में रहने वाले सभी हिंदू, दूसरे धर्म की इच्छा मत करो' : मोहन भागवत
उन्होंने बताया कि प्रांत को वर्ष में एक बार सरसंघचालक और दूसरी बार सरकार्यवाह का प्रवास मिलता है. इस दौरान समाज परिवर्तन की दिशा में चल रहे विभिन्न कार्यों पर चर्चा होती है. हालांकि मोहन भागवत के दौरे से राजस्थान बीजेपी में हलचल बढ़ गई है. चूंकि ये चुनावी वर्ष है, ऐसे में मोहन भागवत का राजस्थान दौरा काफी अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि उनके प्रवास के दौरान बीजेपी के कद्दावर नेता भी उनसे मुलाकात करने पहुंचेंगे.