ETV Bharat / state

RSMSSB Recruitment 2023: फरवरी में होंगी कई परीक्षाएं, कर्मचारी चयन बोर्ड ने मांगे आवेदन - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा

प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए फरवरी 2023 खास रहने वाला है (RSMSSB Recruitment 2023). फरवरी में सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल, सीएचओ और थर्ड ग्रेड शिक्षक जैसी तीन बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित होंगी.

RSMSSB Recruitment 2023
RSMSSB Recruitment 2023
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 12:37 PM IST

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा

जयपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने चुनौती बड़ी है. पिछली कई परीक्षाएं पेपर लीक की भेंट चढ़ चुकी हैं (RSMSSB recruitment 2023). आम से लेकर खास तक बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. यही वजह है कि फरवरी में हो रही परीक्षाओं को पारदर्शी और सुरक्षित कराने को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड ने कमर कस ली है. मार्च में नई भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होगा. उससे पहले बोर्ड ने सूचना सहायक भर्ती को लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं.

राजस्थान में फरवरी में 48,000 पदों पर होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से जहां प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक मिलेंगे वहीं युवा बेरोजगारों की सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश भी पूरी होगी. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने प्राथमिक और माध्यमिक (लेवल 1 और लेवल 2) शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी योग्य उम्मीदवार हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी को खत्म होगी.

RSMSSB Recruitment 2023
फरवरी में होने वाली भर्ती परीक्षाओं पर एक नजर

सूचना सहायक पद भर्ती प्रक्रिया विचाराधीन- राजस्थान में सूचना सहायक के 2734 पदों पर भर्ती की जाएगी. वित्त विभाग ने प्रदेश में सूचना सहायक के पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है. राजस्थान सूचना सहायक के 2734 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जाएगी. जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

पढ़ें- JEE MAIN 2023: ओपन हुई करेक्शन विंडो, 14 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन में सुधार

बड़ी परीक्षाओं के लिए बड़ी तैयारी- कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार आगामी दिनों में सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा आयोजित होनी है. जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. ये बड़ी परीक्षाएं हैं इसलिए फिलहाल कर्मचारी चयन बोर्ड का इन पर ज्यादा फोकस है.

ये परीक्षा पारदर्शी और सुरक्षित हो इसकी तैयारी में बोर्ड लगा है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं साफ-सुथरी और पारदर्शी हों ये सुनिश्चित किया जाएगा. मार्च में जब अगला 2023 का कैलेंडर जारी होगा, उस में नई भर्तियां सुनिश्चित की जाएगी. फिलहाल सूचना सहायक की भर्ती प्रक्रियाधीन है. ऐसे में अगले कैलेंडर ईयर में ये शामिल होना तय है.

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा

जयपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने चुनौती बड़ी है. पिछली कई परीक्षाएं पेपर लीक की भेंट चढ़ चुकी हैं (RSMSSB recruitment 2023). आम से लेकर खास तक बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. यही वजह है कि फरवरी में हो रही परीक्षाओं को पारदर्शी और सुरक्षित कराने को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड ने कमर कस ली है. मार्च में नई भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होगा. उससे पहले बोर्ड ने सूचना सहायक भर्ती को लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं.

राजस्थान में फरवरी में 48,000 पदों पर होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से जहां प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक मिलेंगे वहीं युवा बेरोजगारों की सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश भी पूरी होगी. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने प्राथमिक और माध्यमिक (लेवल 1 और लेवल 2) शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी योग्य उम्मीदवार हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी को खत्म होगी.

RSMSSB Recruitment 2023
फरवरी में होने वाली भर्ती परीक्षाओं पर एक नजर

सूचना सहायक पद भर्ती प्रक्रिया विचाराधीन- राजस्थान में सूचना सहायक के 2734 पदों पर भर्ती की जाएगी. वित्त विभाग ने प्रदेश में सूचना सहायक के पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है. राजस्थान सूचना सहायक के 2734 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जाएगी. जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

पढ़ें- JEE MAIN 2023: ओपन हुई करेक्शन विंडो, 14 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन में सुधार

बड़ी परीक्षाओं के लिए बड़ी तैयारी- कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार आगामी दिनों में सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा आयोजित होनी है. जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. ये बड़ी परीक्षाएं हैं इसलिए फिलहाल कर्मचारी चयन बोर्ड का इन पर ज्यादा फोकस है.

ये परीक्षा पारदर्शी और सुरक्षित हो इसकी तैयारी में बोर्ड लगा है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं साफ-सुथरी और पारदर्शी हों ये सुनिश्चित किया जाएगा. मार्च में जब अगला 2023 का कैलेंडर जारी होगा, उस में नई भर्तियां सुनिश्चित की जाएगी. फिलहाल सूचना सहायक की भर्ती प्रक्रियाधीन है. ऐसे में अगले कैलेंडर ईयर में ये शामिल होना तय है.

Last Updated : Jan 13, 2023, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.