ETV Bharat / state

बाजार में 200 रुपए किलो टमाटर, यहां मिल रहा 80 रुपए में, खरीदने उमड़े लोग

बाजार में टमाटर करीब 200 रुपए किलो बिक रहा है. टमाटर की कीमतों को काबू करने के लिए एनसीसीएफ की ओर से जयपुर में 10 जगह 80 रुपए किलो में टमाटर बेचा जा रहा है.

Rs 80 kg tomato by NCCF
बाजार में 200 रुपए किलो टमाटर, यहां मिल रहा 80 रुपए में, खरीदने उमड़े लोग
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 5:28 PM IST

एनसीसीएफ की ओर से जयपुर में 10 जगह 80 रुपए किलो में टमाटर...

जयपुर. आम आदमी के खाने में सलाद से लेकर कमोबेश हर डिश का जायका बढ़ाने वाला टमाटर पिछले कई दिनों से अपना सुर्ख लाल रंग दिखा रहा है. आमतौर पर 30-40 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर दाम के मामले में दोहरा शतक लगा चुका है. इसके चलते आम आदमी की रसोई से टमाटर इन दिनों गायब सा हो रहा है. इस बीच केंद्र सरकार के भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) की ओर से टमाटर की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों को काबू करने के लिए सोमवार से रियायती दर पर बिक्री शुरू की गई है. इसके तहत जयपुर के 10 स्थानों और कोटा के 5 स्थानों पर टमाटर आमजन को 80 रुपए किलो की दर पर मुहैया करवाया जा रहा है.

हालांकि, यहां से खरीदे टमाटर की जमाखोरी की आशंका के चलते टमाटर खरीद की लिमिट भी तय की गई है. एक व्यक्ति अधिकतम दो किलो टमाटर खरीद सकता है. एनसीसीएफ के अधिकारियों ने आज सोमवार को सहकार भवन स्थित कार्यालय से रियायती दर पर टमाटर बिक्री का फीता काटकर आगाज किया. भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के जयपुर शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया कि टमाटर की कीमतों को स्थिर करने के लिए संघ की यह कवायद शुरू की गई है. इसके तहत महाराष्ट्र से टमाटर खरीदकर देश के उन इलाकों में रियायती दर पर बेचा जा रहा है. जहां इसके दाम बहुत ज्यादा हैं. राजस्थान में फिलहाल जयपुर और कोटा में यह कवायद शुरू की गई है. आज जयपुर और कोटा में कुल 15 जगहों पर उम्दा क्वालिटी के टमाटर 80 रुपए किलो में बेचे जा रहे हैं.

पढ़े: Vegetable Price in Bhilwara : आम आदमी की थाली से गायब हुई हरी सब्जियां, बिगड़ा रसोई का बजट

कल जयपुर में 20 जगह होगी बिक्रीः उन्होंने बताया कि फिलहाल महाराष्ट्र से 22 से 25 टन टमाटर मंगवाया जा रहा है. इसमें से 10 टन टमाटर कोटा में और बाकी जयपुर में बेचा जाएगा. पहले दिन जयपुर में 10 और कोटा में 5 जगह टमाटर की बिक्री की जा रही है. अब मंगलवार से जयपुर में 20 जगहों पर टमाटर की बिक्री होगी. आज इन बिक्री केंद्रों पर 80 रुपए किलो टमाटर बेचा जा रहा है. हालांकि, खरीद भाव में अंतर होने पर कल इसकी कीमतें कुछ कम या ज्यादा हो सकती है.

पढ़े: Jaipur Mandi Rate: खाद्य तेलों में गिरावट, टमाटर के दाम आसमान पर

राजधानी में यहां मिल रहा है सस्ता टमाटरः जयपुर में नेहरू सहकार भवन से रियायती दर पर टमाटर बिक्री का आज से आगाज किया गया है. इसके अलावा सचिवालय के सामने, लालकोठी में कैलाश टावर के पास, महेश नगर में रेलवे फाटक के पास, गांधी नगर में केंद्रीय विद्यालय-1 के पास, सोडाला में पुलिस थाने के पास, वैशाली नगर में नेशनल हैंडलूम के पास, घाट गेट, वीकेआई इंडस्ट्रीयल एरिया में बीएसएनएल ऑफिस के पास और विद्याधर नगर में बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के पास एनसीसीएफ की ओर से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री की जा रही है.

पढ़े: Tomato Price Hike : टमाटर ने बिगाड़ा जायका, 80 रुपये किलो पहुंची कीमत...राजस्थान में 10 दिन में 4 गुना बढ़े दाम

अन्य शहरों के लिए यह है प्लानः एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया का कहना है कि फिलहाल रियायती दर पर टमाटर की बिक्री जयपुर और कोटा में शुरू की गई है. इसके रुझान और टमाटर की कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव के आधार पर अन्य शहरों के लिए भी यह योजना शुरू करने पर विचार किया जाएगा. जयपुर में कल 20 केंद्रों पर कहां-कहां सस्ता टमाटर मिलेगा. इसकी सूची आज शाम को तय की जाएगी.

महिलाओं से लेकर युवा तक पहुंचे सस्ते टमाटर खरीदनेः बाजार में 200 रुपए किलो बिक रहा टमाटर जब 80 रुपए किलो मिलने की जानकारी आई, तो बड़ी संख्या में महिलाओं से लेकर युवा तक टमाटर खरीदने दौड़ पड़े. जयपुर में नेहरू सहकर भवन सहित 10 केंद्रों पर महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में टमाटर खरीदने पहुंचे.

एनसीसीएफ की ओर से जयपुर में 10 जगह 80 रुपए किलो में टमाटर...

जयपुर. आम आदमी के खाने में सलाद से लेकर कमोबेश हर डिश का जायका बढ़ाने वाला टमाटर पिछले कई दिनों से अपना सुर्ख लाल रंग दिखा रहा है. आमतौर पर 30-40 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर दाम के मामले में दोहरा शतक लगा चुका है. इसके चलते आम आदमी की रसोई से टमाटर इन दिनों गायब सा हो रहा है. इस बीच केंद्र सरकार के भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) की ओर से टमाटर की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों को काबू करने के लिए सोमवार से रियायती दर पर बिक्री शुरू की गई है. इसके तहत जयपुर के 10 स्थानों और कोटा के 5 स्थानों पर टमाटर आमजन को 80 रुपए किलो की दर पर मुहैया करवाया जा रहा है.

हालांकि, यहां से खरीदे टमाटर की जमाखोरी की आशंका के चलते टमाटर खरीद की लिमिट भी तय की गई है. एक व्यक्ति अधिकतम दो किलो टमाटर खरीद सकता है. एनसीसीएफ के अधिकारियों ने आज सोमवार को सहकार भवन स्थित कार्यालय से रियायती दर पर टमाटर बिक्री का फीता काटकर आगाज किया. भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के जयपुर शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया कि टमाटर की कीमतों को स्थिर करने के लिए संघ की यह कवायद शुरू की गई है. इसके तहत महाराष्ट्र से टमाटर खरीदकर देश के उन इलाकों में रियायती दर पर बेचा जा रहा है. जहां इसके दाम बहुत ज्यादा हैं. राजस्थान में फिलहाल जयपुर और कोटा में यह कवायद शुरू की गई है. आज जयपुर और कोटा में कुल 15 जगहों पर उम्दा क्वालिटी के टमाटर 80 रुपए किलो में बेचे जा रहे हैं.

पढ़े: Vegetable Price in Bhilwara : आम आदमी की थाली से गायब हुई हरी सब्जियां, बिगड़ा रसोई का बजट

कल जयपुर में 20 जगह होगी बिक्रीः उन्होंने बताया कि फिलहाल महाराष्ट्र से 22 से 25 टन टमाटर मंगवाया जा रहा है. इसमें से 10 टन टमाटर कोटा में और बाकी जयपुर में बेचा जाएगा. पहले दिन जयपुर में 10 और कोटा में 5 जगह टमाटर की बिक्री की जा रही है. अब मंगलवार से जयपुर में 20 जगहों पर टमाटर की बिक्री होगी. आज इन बिक्री केंद्रों पर 80 रुपए किलो टमाटर बेचा जा रहा है. हालांकि, खरीद भाव में अंतर होने पर कल इसकी कीमतें कुछ कम या ज्यादा हो सकती है.

पढ़े: Jaipur Mandi Rate: खाद्य तेलों में गिरावट, टमाटर के दाम आसमान पर

राजधानी में यहां मिल रहा है सस्ता टमाटरः जयपुर में नेहरू सहकार भवन से रियायती दर पर टमाटर बिक्री का आज से आगाज किया गया है. इसके अलावा सचिवालय के सामने, लालकोठी में कैलाश टावर के पास, महेश नगर में रेलवे फाटक के पास, गांधी नगर में केंद्रीय विद्यालय-1 के पास, सोडाला में पुलिस थाने के पास, वैशाली नगर में नेशनल हैंडलूम के पास, घाट गेट, वीकेआई इंडस्ट्रीयल एरिया में बीएसएनएल ऑफिस के पास और विद्याधर नगर में बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के पास एनसीसीएफ की ओर से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री की जा रही है.

पढ़े: Tomato Price Hike : टमाटर ने बिगाड़ा जायका, 80 रुपये किलो पहुंची कीमत...राजस्थान में 10 दिन में 4 गुना बढ़े दाम

अन्य शहरों के लिए यह है प्लानः एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया का कहना है कि फिलहाल रियायती दर पर टमाटर की बिक्री जयपुर और कोटा में शुरू की गई है. इसके रुझान और टमाटर की कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव के आधार पर अन्य शहरों के लिए भी यह योजना शुरू करने पर विचार किया जाएगा. जयपुर में कल 20 केंद्रों पर कहां-कहां सस्ता टमाटर मिलेगा. इसकी सूची आज शाम को तय की जाएगी.

महिलाओं से लेकर युवा तक पहुंचे सस्ते टमाटर खरीदनेः बाजार में 200 रुपए किलो बिक रहा टमाटर जब 80 रुपए किलो मिलने की जानकारी आई, तो बड़ी संख्या में महिलाओं से लेकर युवा तक टमाटर खरीदने दौड़ पड़े. जयपुर में नेहरू सहकर भवन सहित 10 केंद्रों पर महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में टमाटर खरीदने पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.