जयपुर. राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 7 लाख रुपयों की हेराफेरी कर डाली और शोरूम संचालक को फोन कर लूट की झूठी कहानी गढ़ डाली.
शोरूम संचालक तुरंत पुलिस को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचा और कर्मचारी के हाव भाव देखकर शक होने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामला लूट का ना होकर हेराफेरी का पाया गया. इसके बाद शनिवार को शोरूम संचालक ने अपने कर्मचारी और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. जालूपुरा थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इंदिरा बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक राजेश कुमार ने शोरूम पर काम करने वाले फराज खान उर्फ बंटी व उसके 2 अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ें: खुलासा: मालिक को सबक सिखाने के लिए पिकअप चालक ने रची लूट की झूठी कहानी
इस तरह रची लूट की झूठी कहानी: शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी फराज खान उर्फ बंटी को परिवादी ने पांच महीने से शोरूम के कलेक्शन के काम में लगा रखा है. परिवादी ने शुक्रवार शाम फराज को झोटवाड़ा और गणपति प्लाजा में दुकानदारों के पास कलेक्शन का पैसा लाने के लिए भेजा. दोनों ही जगहों से फराज ने तकरीबन 7 लाख रुपए का कैश कलेक्ट कर लिया और रात करीब 9 बजे परिवादी को फोन कर जालूपुरा में सुनसान इलाके में बदमाशों द्वारा कैश लूटने की जानकारी दी.
पढ़ें: बाड़मेर में दो सगी बहनों से परेशान युवक ने रची लूट की झूठी कहानी
फराज ने बताया कि बदमाशों ने उसे चाकू मारकर बैग छीन लिया. जिस पर परिवादी तुरंत मौके पर पुलिस को अपने साथ लेकर पहुंचा. परिवादी के साथ पुलिसकर्मियों को देखकर फराज सकपका गया और बार-बार अपने बयान बदलने लगा. शक होने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ने की बात कबूल की. उसके दोनों साथी उससे 7 लाख रुपए लेकर चले गए, जिनकी तलाश की जा रही है.