कालवाड़ (जयपुर). भांकरोटा थाना क्षेत्र के मुणडिया रामसर ग्राम पंचायत में शनिवार को बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. रुपए छीनने की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि बदमाश लोकल ही हैं.
घायल व्यापारी लादूराम शर्मा को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां व्यापारी की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं जयपुर डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत भांकरोटा थाना अधिकारी, दर्शन सिंह राठौड़ बगरू थाना अधिकारी ब्रज भूषणआदि की टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो जिसमें पता चला कि बदमाशों ने पहले रेकी कर घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज में व्यापारी लादूराम शर्मा अपनी दुकान का शटर बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहा था. तभी एक बदमाश व्यापारी के पास आया साथ-साथ गाड़ी तक गया. दूसरा बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठा रहा.
यह भी पढ़ें. अजमेर: प्रसिद्ध गणेशगढ़ मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश, दान-पेटी का ताला नहीं तोड़ पाए चोर
बदमाश ने व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीना तो लादुराम ने काफी शोर भी मचाया पर वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश ने व्यापारी पर गोली चला दी. जिसके बाद वे दोनों बदमाश पेट्रोल पंप की तरफ भाग गए. यह सारी घटना व्यापारी लादूराम बागड़ा की दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
घायल के चाचा ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. एडिशनल एसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि बदमाश थाना क्षेत्र के लोकल ही है. वहीं व्यापारी के होश में आने के बाद ही सारी घटना का खुलासा होगा.