ETV Bharat / state

जयपुर: राहगिरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दे चुका है दर्जनों वारदातों को अंजाम - theft in jaipur

राजधानी जयपुर (Crime In Jaipur) में बढ़ रहीं चोरी और लूटपाट (Theft and Burglary) की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं, पुलिस ने कई अन्य वारदातों का भी खुलासा किया है.

जयपुर में चोरी,  मोबाइल स्नैचिंग , robbery gang , Rajasthan latest news
लूटपाट गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:28 AM IST

जयपुर. राह चलते लोगों के साथ लूटपाट की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन जयपुर पुलिस ने ऐसी घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए लोगों को झांसा देकर लूटने और लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) की टीम ने बजाज नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर में चोरी,  मोबाइल स्नैचिंग , robbery gang , Rajasthan latest news
लूटपाट गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक शहर में चेन, पर्स और मोबाइल स्नैचिंग सहित राह चलते लोगों को लकी ड्रा का झांसा देकर लूटने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. ऐसा ही एक मामला बजाज नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ हुआ. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से वारदात करने वाले गिरोह की तलाश शुरू की. मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने 4 आरोपी दीपक गोस्वामी, उत्तम गोस्वामी, रोहित गोस्वामी और जीतू गोस्वामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ेंः महामारी में लाचारी : इधर सूदखोरों से परेशान व्यापारी ने की खुदकुशी, उधर 'बेरोजगारी' के दंश ने ली युवक की जान

पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उन्होंने शहर में करीब एक दर्जन लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी शहर में बस स्टैंड, पार्क और एकांत जगह पर पता पूछने के बहाने लोगों को रोक लेते थे और लकी ड्रा के नाम पर पर्चियां दिखाकर लूट और ठगी की वारदात करते थे. आरोपी पीड़ित से नगदी या सोने की अंगूठी ले लेते थे. आरोपियों ने शहर के बजाज नगर, जवाहर नगर, मानसरोवर, वैशाली नगर, झोंटवाड़ा, सोडाला, सदर, आमेर, गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर इलाकों में राह चलते लोगों को झांसा देकर लूटना कबूल किया. यही नहीं आरोपी अभी तक ऐसी घटनाओं से 9 सोने की अंगूठी ले चुके हैं. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुईं हैं. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी दीपक बेरवा उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक आरोपी जयपुर शहर के सुनसान इलाकों और भीड़ में खड़ी मोटरसाइकिलओं में मौका लगते ही मास्टर चाबी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. यही नहीं गाड़ी का पेट्रोल खत्म होने पर चुराई गई मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर दूसरी बाइक चुरा लेते हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ेंः करौली: मोंगिया हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

युवक ने कुएं में लगाई छलांग, सिविल डिफेंस की टीम ने सकुशल निकाला बाहर

राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके के हांडीपुरा में युवक ने कुएं में छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार युवक नशे में धुत था इसलिए कुँए में कूद गया. सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सिविल डिफेंस की टीम ने समय रहते युवक को कुंए से बाहर निकाल लिया. पुलिस के मुताबिक बनवारीलाल नाम का युवक नशे में धुत होने की वजह से कुंए में कूद गया लेकिन अब उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

मोबाइल स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा

राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 12 मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी जस्सी सिंह, हरमेद्र सिंह और नरेंद्र पहाड़िया उर्फ सागर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राह चलते लोगों के साथ लूटपाट की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन जयपुर पुलिस ने ऐसी घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए लोगों को झांसा देकर लूटने और लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) की टीम ने बजाज नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर में चोरी,  मोबाइल स्नैचिंग , robbery gang , Rajasthan latest news
लूटपाट गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक शहर में चेन, पर्स और मोबाइल स्नैचिंग सहित राह चलते लोगों को लकी ड्रा का झांसा देकर लूटने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. ऐसा ही एक मामला बजाज नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ हुआ. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से वारदात करने वाले गिरोह की तलाश शुरू की. मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने 4 आरोपी दीपक गोस्वामी, उत्तम गोस्वामी, रोहित गोस्वामी और जीतू गोस्वामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ेंः महामारी में लाचारी : इधर सूदखोरों से परेशान व्यापारी ने की खुदकुशी, उधर 'बेरोजगारी' के दंश ने ली युवक की जान

पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उन्होंने शहर में करीब एक दर्जन लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी शहर में बस स्टैंड, पार्क और एकांत जगह पर पता पूछने के बहाने लोगों को रोक लेते थे और लकी ड्रा के नाम पर पर्चियां दिखाकर लूट और ठगी की वारदात करते थे. आरोपी पीड़ित से नगदी या सोने की अंगूठी ले लेते थे. आरोपियों ने शहर के बजाज नगर, जवाहर नगर, मानसरोवर, वैशाली नगर, झोंटवाड़ा, सोडाला, सदर, आमेर, गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर इलाकों में राह चलते लोगों को झांसा देकर लूटना कबूल किया. यही नहीं आरोपी अभी तक ऐसी घटनाओं से 9 सोने की अंगूठी ले चुके हैं. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुईं हैं. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी दीपक बेरवा उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक आरोपी जयपुर शहर के सुनसान इलाकों और भीड़ में खड़ी मोटरसाइकिलओं में मौका लगते ही मास्टर चाबी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. यही नहीं गाड़ी का पेट्रोल खत्म होने पर चुराई गई मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर दूसरी बाइक चुरा लेते हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ेंः करौली: मोंगिया हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

युवक ने कुएं में लगाई छलांग, सिविल डिफेंस की टीम ने सकुशल निकाला बाहर

राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके के हांडीपुरा में युवक ने कुएं में छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार युवक नशे में धुत था इसलिए कुँए में कूद गया. सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सिविल डिफेंस की टीम ने समय रहते युवक को कुंए से बाहर निकाल लिया. पुलिस के मुताबिक बनवारीलाल नाम का युवक नशे में धुत होने की वजह से कुंए में कूद गया लेकिन अब उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

मोबाइल स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा

राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 12 मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी जस्सी सिंह, हरमेद्र सिंह और नरेंद्र पहाड़िया उर्फ सागर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.