ETV Bharat / state

चाकसू के लोगों का इंतजार हुआ खत्म, अब रीको उद्योग बसाने की तैयारी शुरू - रीको उद्योग

जयपुर के चाकसू में रीको उद्योग बसाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. मंगलवार को रीको के सीनियर अधिकारी चाकसू पहुंचे. र्औद्योगिक क्षेत्र के लिए अधिकारियों ने इलाके में जमीन भी देखी.

rajasthan news, riico industries in rajasthan, राजस्थान रीको उद्योग, रीको उद्योग
चाकसू में रीको उद्योग बसाने की तैयारी शुरू
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 12:08 AM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू से अच्छी खबर है, क्षेत्र में नया रीको औद्योगिक क्षेत्र बसाने की तैयारी हो गई है. सालों से यहां उद्योग लगाने का इंतजार कर रहे शहरवासियों की मुराद अब स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के प्रयास से जल्द पूरी होने वाली है.

चाकसू में रीको उद्योग बसाने की तैयारी शुरू

गुरुवार को रीको के अधिकारी सीनियर डीजीएम रीको एसके गुप्ता, और सीनियर आरएम रीको महेंद्र सिंह आदि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के साथ चाकसू पहुंचे. रीको की ओर से चाकसू में औद्योगिक क्षेत्र खोलने हेतु जमीन चिन्हित करने के लिए चाकसू के अधिकारियों को साथ लेकर चाकसू के बायपास स्थित गांव हुकन, निमोड़िया, आकोड़िया, रामपुरा आदि जगह पर जमीन देखी. अब जमीन चिन्हित कर मुख्यालय को स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा जाएगा. मुख्यालय की स्वीकृति के बाद रीको की जल्द ही आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा.

यह भी पढे़ं- ख्वाजा साहब के 808वें उर्स का आगाज, उर्स की पहली महफिल होगी आज

गौरतलब है कि चाकसू क्षेत्र में सालों से रीको की मांग चली आ रही हैं. यहां सरकारी कॉलेज के बाद रीको को ही विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्य मुद्दा मानते हुए चुनाव लड़ा था और इसे अपने घोषणा पत्र में भी रखा था. अब विधायक सोलंकी के प्रयास से रीको की मुख्य मांग जल्द ही पूरी होने वाली है. इस दौरान उपखंड अधिकारी चाकसू ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार शिवचरण, पूर्व कृषिमंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, युवा नेता विक्रम सांवरिया आदि मौजूद रहे.

रीको स्थापित होने से लोगों को मिलेगा रोजगार...

चाकसू में रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने से चाकसू के लोगो को रोजगार मिलेगा. अब तक ज्यादातर लोग सीतापुरा स्थित रीको इंडस्ट्रीज एरिया में काम करने जाते, लेकिन चाकसू में रीको खुलने के बाद चाकसू के लोगो को रोजगार के लिए जयपुर सीतापुरा नहीं जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के नाम से Fake facebook ID बनाकर करनूं मामले में पोस्ट अपलोड की, मामला दर्ज

जमीनों के भाव में आएगी तेजी...

प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले लोगों का मानना है कि चाकसू क्षेत्र में रीको खुलने के बाद जमीनों के भाव मे तेजी आने की संभावना है. जिससे चाकसू क्षेत्र में प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वालो के भी अच्छे दिन फिर से आ सकते हैं.

चाकसू (जयपुर). चाकसू से अच्छी खबर है, क्षेत्र में नया रीको औद्योगिक क्षेत्र बसाने की तैयारी हो गई है. सालों से यहां उद्योग लगाने का इंतजार कर रहे शहरवासियों की मुराद अब स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के प्रयास से जल्द पूरी होने वाली है.

चाकसू में रीको उद्योग बसाने की तैयारी शुरू

गुरुवार को रीको के अधिकारी सीनियर डीजीएम रीको एसके गुप्ता, और सीनियर आरएम रीको महेंद्र सिंह आदि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के साथ चाकसू पहुंचे. रीको की ओर से चाकसू में औद्योगिक क्षेत्र खोलने हेतु जमीन चिन्हित करने के लिए चाकसू के अधिकारियों को साथ लेकर चाकसू के बायपास स्थित गांव हुकन, निमोड़िया, आकोड़िया, रामपुरा आदि जगह पर जमीन देखी. अब जमीन चिन्हित कर मुख्यालय को स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा जाएगा. मुख्यालय की स्वीकृति के बाद रीको की जल्द ही आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा.

यह भी पढे़ं- ख्वाजा साहब के 808वें उर्स का आगाज, उर्स की पहली महफिल होगी आज

गौरतलब है कि चाकसू क्षेत्र में सालों से रीको की मांग चली आ रही हैं. यहां सरकारी कॉलेज के बाद रीको को ही विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्य मुद्दा मानते हुए चुनाव लड़ा था और इसे अपने घोषणा पत्र में भी रखा था. अब विधायक सोलंकी के प्रयास से रीको की मुख्य मांग जल्द ही पूरी होने वाली है. इस दौरान उपखंड अधिकारी चाकसू ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार शिवचरण, पूर्व कृषिमंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, युवा नेता विक्रम सांवरिया आदि मौजूद रहे.

रीको स्थापित होने से लोगों को मिलेगा रोजगार...

चाकसू में रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने से चाकसू के लोगो को रोजगार मिलेगा. अब तक ज्यादातर लोग सीतापुरा स्थित रीको इंडस्ट्रीज एरिया में काम करने जाते, लेकिन चाकसू में रीको खुलने के बाद चाकसू के लोगो को रोजगार के लिए जयपुर सीतापुरा नहीं जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के नाम से Fake facebook ID बनाकर करनूं मामले में पोस्ट अपलोड की, मामला दर्ज

जमीनों के भाव में आएगी तेजी...

प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले लोगों का मानना है कि चाकसू क्षेत्र में रीको खुलने के बाद जमीनों के भाव मे तेजी आने की संभावना है. जिससे चाकसू क्षेत्र में प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वालो के भी अच्छे दिन फिर से आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.