जयपुर. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में राज्य का कोटा कम करने को लेकर प्रदेश के पुरस्कृत शिक्षक नाराज हो गए हैं. प्रदेशभर से शिक्षकों ने आगामी रणनीति तय करने को लेकर मंगलवार को त्रिमूर्ति सर्किल पर पोद्दार मूक-बधिर स्कूल में एक बैठक रखी. जिसमें शिक्षकों ने ये तय किया कि वे एमएचआरडी को कोटा बढ़ाने को लेकर पत्र लिखेंगे. पुरुस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पत्र में पिछले 50 सालों से चली आ रही परंपरा को बंद कर राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार का राजस्थान का कोटा 15 से घटाकर 6 करने का विरोध दर्ज कराया जाएगा और दिशा निर्देश को बदलने की मांग की जाएगी.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में राजस्थान का कोटा कम करने पर शिक्षकों का विरोध - राजस्थान
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में राज्य का कोटा कम करने को लेकर प्रदेश के पुरस्कृत शिक्षक नाराज हो गए है. प्रदेशभर से शिक्षकों ने आगामी रणनीति तय करने को लेकर मंगलवार को त्रिमूर्ति सर्किल पर पोद्दार मूक-बधिर स्कूल में एक बैठक रखी.
जयपुर. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में राज्य का कोटा कम करने को लेकर प्रदेश के पुरस्कृत शिक्षक नाराज हो गए हैं. प्रदेशभर से शिक्षकों ने आगामी रणनीति तय करने को लेकर मंगलवार को त्रिमूर्ति सर्किल पर पोद्दार मूक-बधिर स्कूल में एक बैठक रखी. जिसमें शिक्षकों ने ये तय किया कि वे एमएचआरडी को कोटा बढ़ाने को लेकर पत्र लिखेंगे. पुरुस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पत्र में पिछले 50 सालों से चली आ रही परंपरा को बंद कर राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार का राजस्थान का कोटा 15 से घटाकर 6 करने का विरोध दर्ज कराया जाएगा और दिशा निर्देश को बदलने की मांग की जाएगी.
Body:रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस बार नियमो में अधिक कठोरता देखी गयी है जिससे अधिकांश शिक्षक वंचित रह रहे है जैसे ऑनलाइन प्रक्रिया, प्रेजेंटेशन होने से ग्रामीण शिक्षक वंचित रह जाएंगे। शिक्षक ये मांग करता है कि नियमों में शिथिलता बरती जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नीति में बदलाव होना चाहिए और राज्य का कोटा बढ़ाया जाना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षकों के साथ न्याय हो सके और कोटा बढ़ाया जाए।
बाईट- रामेश्वर प्रसाद शर्मा, महासचिव,पुरुस्कृत शिक्षक फोरम
Conclusion: