जयपुर. प्रदेश में सफाई कर्मचारियों के 13 हजार 184 पदों पर होने वाली भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसके तहत अनुभव प्रमाण पत्र में सक्षम अधिकारी की बाध्यता को खत्म किया गया है. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा की ओर से जारी संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी अब 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन पत्र में 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच संशोधन किया जा सकेगा. इस भर्ती में विधवा और तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी, हालांकि संशोधित विज्ञप्ति में कहीं भी निगम में संविदा या ठेके पर काम कर चुके सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण पत्र को वरीयता देने का जिक्र नहीं किया गया है.
इन्हें प्राथमिकता देने की मांग : बीते दिनों संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ ने राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार सफाई कर्मचारियों के 30 हजार पदों पर भर्ती के आदेश जारी करने की मांग उठाई थी. साथ ही वाल्मीकि समाज ने अनुभव प्रमाण पत्र में सक्षम अधिकारी की बाध्यता हटाए जाने के बाद 2018 से पहले संविदा या ठेके पर मस्टर रोल पर काम कर चुके कर्मचारियों को नगरीय निकायों की ओर से जारी अनुभव प्रमाण पत्रों को प्रथम प्राथमिकता देने की मांग भी उठाई थी. इसके अलावा अन्य विभागों की ओर से जारी अनुभव प्रमाण पत्र को दूसरी वरीयता, जबकि प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत अभ्यर्थियों को तीसरी प्राथमिकता देने की मांग की थी.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि मांग के अनुसार वरीयता नहीं देने पर जयपुर सहित प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी आंदोलन करते हुए हड़ताल की राह पर उतरेंगे. हालांकि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गई संशोधित विज्ञप्ति में अनुभव प्रमाण पत्र में वरीयता का कहीं जिक्र नहीं किया गया. संशोधित विज्ञप्ति में सक्षम अधिकारी की बाध्यता को खत्म करते हुए प्राइवेट संस्थानों में काम कर चुके सफाई कर्मचारियों को 1 साल के अनुभव प्रमाण पत्र के साथ भर्ती में शामिल होने और भर्ती में विधवा और तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता देने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन की तिथि को भी एक्सटेंड करते हुए 4 अगस्त किया गया है.