ETV Bharat / state

Rajasthan state open exams results: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया राजस्थान स्टेट ओपन का परिणाम - 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी

जयपुर में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को राजस्थान स्टेट ओपन की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया.

Results of Rajasthan state open exams announced by Edu minister BD Kalla
Rajasthan state open exams results: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया राजस्थान स्टेट ओपन का परिणाम
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 9:21 PM IST

जयपुर. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को राजस्थान स्टेट ओपन का परीक्षा परिणाम बटन दबाकर जारी किया. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया गया. 12वीं परीक्षा का कुल परिणाम 49.39 फीसदी रहा. परीक्षा में पुरुषों का परिणाम 52.07 फीसदी और महिलाओं का परीक्षा परिणाम 47.31 फीसदी रहा है.

स्टेट ओपन परीक्षा परिणाम में 10वीं कक्षा में जहां छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं 12वीं कक्षा के परिणाम में छात्रों ने बाजी मारी है. इस साल कक्षा 10वीं का कुल परीक्षा परिणाम 68.23 फीसदी रहा है. छात्रों का का परिणाम 63.49 फीसदी, वहीं महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 72.48 फीसदी रहा. मार्च-मई 2022 का मुख्य परीक्षा परिणाम 49.97 फीसदी रहा. जबकि पूरक परीक्षा का अक्टूबर-नवम्बर का परिणाम 18.26 फीसदी की वृद्धि के साथ 68.23 रहा है.

पढ़ें: स्टेट ओपन की गवर्निंग काउंसलिंग की 16 साल में पहली बैठक, ओपन परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हवाई यात्रा का तोहफा

अक्टूबर-नवम्बर 2022 में आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 35113 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. कक्षा 10वीं में 11072 छात्रा और 10028 छात्रों को मिलाकर कुल 21100 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 17663 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसके साथ ही 10वीं की परीक्षा में 12059 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. वहीं 12वीं परीक्षा के लिए 14013 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 7726 छात्रा और 6287 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 11048 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 5457 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण रहे.

पढ़ें: शिक्षा विभाग के 'पंच' ने स्टेट ओपन स्कूल विद्यार्थियों के सामने खड़ी की दुविधा

राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम 20 स्थान में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों का शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मोमेंटो देकर अभिनंदन किया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. गौरतलब है कि ओपन परीक्षा ऐसे विद्यार्थियों और लोगों के लिए है जो किन्हीं कारणों से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.

जयपुर. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को राजस्थान स्टेट ओपन का परीक्षा परिणाम बटन दबाकर जारी किया. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया गया. 12वीं परीक्षा का कुल परिणाम 49.39 फीसदी रहा. परीक्षा में पुरुषों का परिणाम 52.07 फीसदी और महिलाओं का परीक्षा परिणाम 47.31 फीसदी रहा है.

स्टेट ओपन परीक्षा परिणाम में 10वीं कक्षा में जहां छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं 12वीं कक्षा के परिणाम में छात्रों ने बाजी मारी है. इस साल कक्षा 10वीं का कुल परीक्षा परिणाम 68.23 फीसदी रहा है. छात्रों का का परिणाम 63.49 फीसदी, वहीं महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 72.48 फीसदी रहा. मार्च-मई 2022 का मुख्य परीक्षा परिणाम 49.97 फीसदी रहा. जबकि पूरक परीक्षा का अक्टूबर-नवम्बर का परिणाम 18.26 फीसदी की वृद्धि के साथ 68.23 रहा है.

पढ़ें: स्टेट ओपन की गवर्निंग काउंसलिंग की 16 साल में पहली बैठक, ओपन परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हवाई यात्रा का तोहफा

अक्टूबर-नवम्बर 2022 में आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 35113 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. कक्षा 10वीं में 11072 छात्रा और 10028 छात्रों को मिलाकर कुल 21100 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 17663 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसके साथ ही 10वीं की परीक्षा में 12059 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. वहीं 12वीं परीक्षा के लिए 14013 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 7726 छात्रा और 6287 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 11048 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 5457 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण रहे.

पढ़ें: शिक्षा विभाग के 'पंच' ने स्टेट ओपन स्कूल विद्यार्थियों के सामने खड़ी की दुविधा

राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम 20 स्थान में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों का शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मोमेंटो देकर अभिनंदन किया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. गौरतलब है कि ओपन परीक्षा ऐसे विद्यार्थियों और लोगों के लिए है जो किन्हीं कारणों से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.