जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में शनिवार को रेजिडेंट डॉक्टर से 2 घंटे ओपीडी का बहिष्कार किया, हालांकि इस दौरान इमरजेंसी में सेवाएं रेजिडेंट डॉक्टर्स देते रहे. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज स्थित हॉस्टल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.
रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि पश्चिमी बंगाल में जिस तरह से सरकार तानाशाह हो गई है. जिन चिकित्सकों पर हमले किए गए हैं.उन हमलावरों को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके विरोध में प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों में 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा की करीब 300 से अधिक चिकित्सकों ने पश्चिमी बंगाल में इस्तीफे दे दिए हैं. जिसके बाद ममता बनर्जी की सरकार ने चिकित्सकों को धमकाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा रविवार को एसएमएस हॉस्पिटल के चिकित्सक सुबह 6 बजे मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन भी करेगी.