विराटनगर (जयपुर). रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से कोविड प्रबंधन में काम आने वाले सरकारी एवं निजी चिकित्सालय के आपातकालीन वाहन जिनमें एंबुलेंस, ऑक्सीजन परिवहन वाहन को रिलायंस द्वारा प्रत्येक वाहन को प्रतिदिन 50 लीटर डीजल/पेट्रोल निशुल्क दिया जाएगा. यह सुविधा सभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगी.
पढ़ें- तीसरी लहर से बच्चों की रक्षा : बाल संरक्षण आयोग ने जारी की गाइड लाइन...बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता
आपातकालीन वाहनों को निशुल्क ईंधन सुविधा सीएमएचओ एवं उपखंड अधिकारी द्वारा निर्देशित अनुज्ञा पत्र पर ही उपलब्ध होगी. आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री राजेंद्र यादव प्रतिनिधि मधुर यादव, एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां, कोटपूतली उपखंड अधिकारी अधिकारी सुनीता मीणा, सीओ दिनेश यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, कोटपुतली बीडीएम अस्पताल पीएमओ डॉ.अश्वनी गोयल उपस्थित रहे. एडिशनल एसपी राम कुमार कस्वां ने निशुल्क ईंधन भरवा कर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.