जयपुर. केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रवि शेखर मेघवाल आरसीए की बागडोर संभालेंगे. हालांकि ये आरसीए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन नहीं बल्कि राजस्थान साइकलिंग एसोसिएशन है. साइकलिंग एसोसिएशन में करीब पांच साल से खाली पड़े चेयरमैन पद पर रविशेखर को मनोनीत किया गया है.
राजस्थान साइकलिंग एसोसिएशन की एनअुल जनरल बॉडी मीटिंग में रवि शेखर मेघवाल को सर्वसम्मति से मनोनयन करने का फैसला लिया गया. संघ पदाधिकारियों के अनुसार साइकलिंग से रवि शेखर का लंबे समय से जुड़ाव रहा है. चैयरमेन बनने के बाद रवि शेखर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बीकानेर जिले में लंबे समय से मेहनत कर रहे होनहारों को अच्छा प्लेटफार्म दिलाने की रहेगी. इसके लिए वो विशेष प्रयास करेंगे.
पढ़ें: राजस्थान स्टेट ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आगाज
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनते हैं. उनसे भी मन से ये ही निवेदन करेंगे कि क्यों ना एक दिन के लिए पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी लोग साइकिल पर चलें. इस प्रयोग को साइकिल दिवस के दिन भी किया जा सकता है. उस एक दिन में देश को बड़ी मात्रा में पॉल्यूशन से मुक्ति मिलेगी. साथ ही फिटनेस को लेकर लोगों की जागरूकता पैदा होगी और लोग यदि जागरूक होकर छोटे-मोटे काम स्कूटर-मोटरसाइकिल की बजाए साइकिल से करना शुरू करेंगे, तो साइकलिंग को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोड एक्सीडेंट भी घटेंगे.
पढ़ें: उदयपुर में पेडल टू जंगल: सवा सौ किलोमीटर साइकलिंग का रोमांचक सफर समाप्त
इसके साथ ही कोरोना काल के बाद जिस तरह प्रदेश के विभिन्न शहरों में साइकिल कल्चर विकसित हो रहा है, उसके मद्देनजर साइकिल ट्रैक बनवाने का प्रयास भी किया जाएगा. आपको बता दें कि रवि शेखर मेघवाल के पिता केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी साइकलिंग को प्रमोट करते रहे हैं. मेघवाल को सरकार की ओर से कार दी गई है, लेकिन वो इसका इस्तेमाल करने की बजाय साइकिल से चलना ज्यादा पसंद करते हैं. मेघवाल शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति भवन भी साइकिल से ही पहुंचे थे.