जयपुर. राजस्थान में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए जयपुर में बीजेपी ने पैदल मार्च निकाला. जहां इस पैदल मार्च को केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई देश को तोड़ने की बात करेगा या टुकड़े-टुकड़े गैंग बनाएगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम देश के लिए जीते हैं और कुछ लोग वोट के लिए जीते हैं. उन्होंने कहा कि लोग हमसे पूछते है कि कानून क्यों पास किया. पहले तीन तलाक, अनुच्छेद 370 और उसके बाद राम जन्मभूमि और अब नागरिकता संशोधन कानून.
उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि कि हमने क्या गलत किया है. तीन तलाक के कारण हमारी बेटियां और बहने परेशान है जब पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में तीन तलाक नियंत्रित हो सकता है तो हमारे यहां क्यों नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वोट बैंक के आगे नहीं झुकती बल्कि देश की सेवा करती है, इसलिए कानून पास कर दिया.
पढ़ें- CAA के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन से जुड़े पोस्टरों से पूर्व CM राजे की फोटो गायब
किसी की हिम्मत नहीं, कश्मीर में पाक का झंडा लगा ले
रविशंकर प्रसाद ने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि जब मुस्लिम या हिंदू बेटी दूसरे राज्य में शादी कर लेती तो उसको संपत्ति से बेदखल कर दिया जाता था. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान का झंडा भी लगा देते थे. लेकिन अनुच्छेद 370 हटा दिया और एक गोली भी नहीं चली. अलगाववादियों को भी भेज दिया गया और आज किसी की हिम्मत नहीं है कि वहां कोई पाकिस्तान का झंडा लगाए.
पुराने रोगों को ठीक करने के लिए भाजपा को लाया गया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम मंदिर मामले में संवैधानिक मर्यादा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया. हमने पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में मुस्लिम राष्ट्रपति बनते हैं, उपराष्ट्रपति बनता है. हम वोट की राजनीति नहीं करते सबका विकास चाहते हैं, सबकी चिंता करते हैं. कोई योजना लागू करते हैं तो उसमें हम अल्पसंख्यकों को नहीं छोड़ते है.
पढ़ें- देशहित में लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती हैः पीएम मोदी
मंत्री ने कहा कि भाजपा को इसलिए लाया गया है कि पुराने रोगों को ठीक किया जाए. नागरिकता संशोधन कानून हिंदुस्तान के नागरिकों पर लागू नहीं होता है हिंदू हो, चाहे मुस्लिम हो वह सम्मान से देश में रह सकते हैं. यह उन लोगों पर लागू होता है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित होते हैं.
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस नागरिकता संशोधन को एनआरसी से नहीं जोड़ा जाए उसकी प्रक्रिया अलग है. कुछ लोग इसे वोट बैंक के लिए एनआरसी से जोड़ने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको धरना प्रदर्शन करने का अधिकार है. लेकिन कोई देश तोड़ने की बात करेगा और टुकड़े-टुकड़े गैंग बनाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.