ETV Bharat / state

Rathore on Doctors strike - गहलोत सरकार ईगो छोड़ चिकिसकों से बात करे - Rathore targeted the Gehlot government

Right to Health Bill in Rajasthan - उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने डॉक्टर्स की हड़ताल पर ट्वीट करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

Rathore targeted the Gehlot government
राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 1:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकार बिल को लेकर चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं. मरीज परेशान हो रहे हैं. इस बीच विपक्ष ने भी गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए गहलोत सरकार से कहा कि वो अपना ईगो छोड़ प्रदेश के मरीजों के हित में सोचे. उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल प्रभाव से आंदोलित चिकित्सकों से वार्ता करे और हड़ताल समाप्त कराए.

सरकार की हठधर्मिता से जीवन संकट में - उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि दुर्भाग्य है कि राइट टू हेल्थ बिल पर डॉक्टरों की आपत्तियों को दरकिनार किया है. कांग्रेस सरकार ने चुनावी वर्ष में आनन-फानन में बिल पारित किया, जिससे आमजन को राहत मिलने की बजाय उनका जीवन संकट में आ गया है. राठौड़ ने कहा कि जहां एक ओर सरकार राइट टू हेल्थ बिल को अपनी उपलब्धि बता रही है, दूसरी ओर प्रदेशभर के निजी चिकित्सक और रेजिडेंट डॉक्टर सड़क पर उतर कर इस बिल का विरोध कर रहे हैं. तथाकथित संवेदनशील सरकार चिकित्सकों से वार्ता कर उनके आंदोलन को समाप्त करने की बजाय मरीजों का दर्द बढ़ाने में लगी है. राठौड़ ने कहा कि इलाज नहीं मिलने से मरीज त्राहिमाम कर रहे हैं. अकेले जयपुर के निजी अस्पतालों में 50 से 60 हजार मरीज ओपीडी में आते हैं, इनमें से 16 हजार मरीज प्रतिदिन भर्ती किए जाते हैं. 1000 से अधिक ऑपरेशन और 450 मरीज आईसीयू में भर्ती होते हैं. हड़ताल के कारण 80% मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है.

  • दुर्भाग्य है कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर डॉक्टरों की तमाम आपत्तियों को दरकिनार कर, उन्हें विश्वास में लिये बिना, उनकी आवाज को लाठी के दम पर कुचलकर कांग्रेस सरकार ने चुनावी वर्ष में आनन-फानन में बिल पारित किया जिससे आमजन को राहत मिलने की बजाय उनका जीवन संकट में आ गया है। (1/5)

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार वार्ता के लिए आगे आए - राठौड़ ने कहा कि निजी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा, राज्य की चिकित्सा व्यवस्था वेंटिलेटर पर खड़ी है. निजी चिकित्सालयों के बिना राइट टू हेल्थ बिल का लागू होना संभव नहीं है, क्योंकि सबसे बड़े स्टेकहोल्डर निजी चिकित्सालय व निजी चिकित्सक हैं. राठौड़ ने कहा कि मेरी मांग है कि राज्य सरकार तत्काल रूप से आंदोलनरत चिकित्सकों से वार्ता कर उनकी हड़ताल समाप्त कराए. साथ ही आंदोलनरत चिकित्सकों से भी अपील है कि अगर सरकार वार्ता नहीं करे तो वे आगे बढ़कर सरकार से वार्ता की पेशकश करें, ताकि हड़ताल जल्द समाप्त हो सके और किसी मरीज के जीवन पर संकट ना आए.

पढ़ें- Protest Against RTH: अनशन कर रही डॉक्टर नीलम को पुलिस ने धरना स्थल से उठाया, तुड़वाया अनशन

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध - बता दें कि प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में पिछले एक सप्ताह से चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. चिकित्सकों vs इस बिल को जनविरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार जबरन उन पर कानून थोपने का काम कर रही है. सरकार को ये कानून वापस लेना चाहिए.

जयपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकार बिल को लेकर चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं. मरीज परेशान हो रहे हैं. इस बीच विपक्ष ने भी गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए गहलोत सरकार से कहा कि वो अपना ईगो छोड़ प्रदेश के मरीजों के हित में सोचे. उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल प्रभाव से आंदोलित चिकित्सकों से वार्ता करे और हड़ताल समाप्त कराए.

सरकार की हठधर्मिता से जीवन संकट में - उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि दुर्भाग्य है कि राइट टू हेल्थ बिल पर डॉक्टरों की आपत्तियों को दरकिनार किया है. कांग्रेस सरकार ने चुनावी वर्ष में आनन-फानन में बिल पारित किया, जिससे आमजन को राहत मिलने की बजाय उनका जीवन संकट में आ गया है. राठौड़ ने कहा कि जहां एक ओर सरकार राइट टू हेल्थ बिल को अपनी उपलब्धि बता रही है, दूसरी ओर प्रदेशभर के निजी चिकित्सक और रेजिडेंट डॉक्टर सड़क पर उतर कर इस बिल का विरोध कर रहे हैं. तथाकथित संवेदनशील सरकार चिकित्सकों से वार्ता कर उनके आंदोलन को समाप्त करने की बजाय मरीजों का दर्द बढ़ाने में लगी है. राठौड़ ने कहा कि इलाज नहीं मिलने से मरीज त्राहिमाम कर रहे हैं. अकेले जयपुर के निजी अस्पतालों में 50 से 60 हजार मरीज ओपीडी में आते हैं, इनमें से 16 हजार मरीज प्रतिदिन भर्ती किए जाते हैं. 1000 से अधिक ऑपरेशन और 450 मरीज आईसीयू में भर्ती होते हैं. हड़ताल के कारण 80% मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है.

  • दुर्भाग्य है कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर डॉक्टरों की तमाम आपत्तियों को दरकिनार कर, उन्हें विश्वास में लिये बिना, उनकी आवाज को लाठी के दम पर कुचलकर कांग्रेस सरकार ने चुनावी वर्ष में आनन-फानन में बिल पारित किया जिससे आमजन को राहत मिलने की बजाय उनका जीवन संकट में आ गया है। (1/5)

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार वार्ता के लिए आगे आए - राठौड़ ने कहा कि निजी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा, राज्य की चिकित्सा व्यवस्था वेंटिलेटर पर खड़ी है. निजी चिकित्सालयों के बिना राइट टू हेल्थ बिल का लागू होना संभव नहीं है, क्योंकि सबसे बड़े स्टेकहोल्डर निजी चिकित्सालय व निजी चिकित्सक हैं. राठौड़ ने कहा कि मेरी मांग है कि राज्य सरकार तत्काल रूप से आंदोलनरत चिकित्सकों से वार्ता कर उनकी हड़ताल समाप्त कराए. साथ ही आंदोलनरत चिकित्सकों से भी अपील है कि अगर सरकार वार्ता नहीं करे तो वे आगे बढ़कर सरकार से वार्ता की पेशकश करें, ताकि हड़ताल जल्द समाप्त हो सके और किसी मरीज के जीवन पर संकट ना आए.

पढ़ें- Protest Against RTH: अनशन कर रही डॉक्टर नीलम को पुलिस ने धरना स्थल से उठाया, तुड़वाया अनशन

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध - बता दें कि प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में पिछले एक सप्ताह से चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. चिकित्सकों vs इस बिल को जनविरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार जबरन उन पर कानून थोपने का काम कर रही है. सरकार को ये कानून वापस लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.