जयपुर. करधनी क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर हुए हत्याकांड मामले में सर्व समाज और राजपूत करणी सेना ने पेट्रोल पंप पर धरना दिया. करधनी थाना क्षेत्र के गोविन्दम टावर के पास बने पेट्रोल पंप पर शनिवार सुबह मिली लाश के मामले (Petrol pump employee dead body found in bathroom) में रविवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मृतक भवानी सिंह को न्याय दिलाने पहुंचे.
इस दौरान राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. मौके पर झोटवाड़ा थाना, करधनी थाना और मुरलीपुरा थाना पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मृतक भवानी सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए एकत्रित हुए लोगों ने संघर्ष समिति बनाई. सभी ने मिलकर अपनी मांगों को लेकर करधनी थानाधिकारी हीरालाल सैनी को मांग पत्र दिया.
पढ़ें: पेट्रोल पंप कर्मचारी की लाश मिली बाथरूम में, गले पर गहरी चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
इसमें मृतक के परिवार को प्रशासन की ओर से 50 लाख, विधायक कोष से 25 लाख मुआवजा, मृतक के एक पुत्र को आजीविका चलाने के लिए सरकारी नौकरी, पेट्रोल पंप को सीज कर इसका पंजीकरण निरस्त करने, साथ में पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र की गिरफ्तारी और हत्यारों को सजा देने की मांग की गई है. गौरतलब है कि शनिवार सुबह पेट्रोल पंप के पीछे बने बाथरूम में पेट्रोल पंपकर्मी भवानी सिंह का लहूलुहान शव मिला था. भवानी रात को बाथरूम में गया था और सुबह तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने उसकी तलाश की थी. इस दौरान उसका शव बाथरूम में मिला था.