जयपुर. हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बुधवार देर शाम के बाद एक और लिस्ट जारी की. प्रत्याशियों की इस सूची में महज दो लोगों के नाम थे. इनमें नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट से बी. एल. भाटी और चूरू जिले की सुजानगढ़ सीट से बाबूलाल कुलदीप को पार्टी ने प्रत्याशी बनाने की घोषणा की. अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व इन दोनों ही सीटों पर आरएलपी की मौजूदगी से त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
यूनुस खान के ओएसडी आए हनुमान के साथ : बुधवार को आरएलपी के नेता और वल्लभनगर से प्रत्याशी रहे उदयलाल डांगी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा कर हनुमान बेनीवाल को झटका देने की कोशिश की थी. उदयलाल को बेनीवाल का खासा करीबी बताया जाता है. ऐसे में हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में हुए राजनीतिक फेरबदल के इस घटनाक्रम के बाद ठीक बाद, वसुंधरा राजे के करीबी और पूर्व मंत्री यूनुस खान के ओएसडी रहे बी. एल. भाटी को आरएलपी के सदस्यता दिलाई और देर रात उन्हें पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया.
-
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए तृतीय सूची में निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है ,RLP परिवार की तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !#RLP #rajasthanelection2023 @RLPINDIAorg pic.twitter.com/ITMtl7w8O0
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए तृतीय सूची में निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है ,RLP परिवार की तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !#RLP #rajasthanelection2023 @RLPINDIAorg pic.twitter.com/ITMtl7w8O0
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 1, 2023राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए तृतीय सूची में निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है ,RLP परिवार की तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !#RLP #rajasthanelection2023 @RLPINDIAorg pic.twitter.com/ITMtl7w8O0
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 1, 2023
नागौर जिले की जायल विधानसभा से अब भाटी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. वह कांग्रेस की मंजू मेघवाल और भाजपा की मंजू बाघमार को चुनौती देंगे. इससे पहले भाटी सुजानगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे. उनका भाजपा के विरोध में जाना यूनुस खान के अगले कदम के रूप में देखा जा रहा है.
यूनुस खान को लेकर भी अटकलें : मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी के संगठन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजनीतिक पंडित इस दफा हाशिए पर देख रहे हैं. ऐसे में राजे के खास करीबी राजपाल सिंह शेखावत की टिकट कटने के बाद यूनुस खान और अशोक परनामी फिलहाल वेटिंग लिस्ट में है. बीते दो दिनों से इन खबरों के बीच यूनुस खान के भाजपा का दामन छोड़कर किसी अन्य राजनीतिक दल के संपर्क में होने की खबरें भी सामने आ रही थी.
पढ़ें : Rajasthan assembly Election 2023 : RLP की दूसरी सूची जारी, 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
माना जा रहा है कि नागौर में अल्पसंख्यक वोटों को रिझाने के लिए हनुमान बेनीवाल यूनुस खान पर दांव खेल सकते हैं. खान डीडवाना से विधायक रहने के साथ-साथ नागौर जिले के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में पहचाने जाते हैं. हालांकि, यूनुस खान की ओर से इस बारे में अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि खान एक बार टिकट काटने और एक बार सचिन पायलट के सामने टोंक से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर खुद के प्रति पार्टी के रुख को लेकर नाराज हैं. ऐसे में उन्हें भाजपा में खुद का राजनीतिक कैरियर चुनौतीपूर्ण भी नजर आ रहा है.