ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म और जब बेटी 6 साल की हुई तो ले आया दूसरी बीवी - शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर पिछले 6 सालों से दुष्कर्म करता (Girl raped on pretext of marriage) रहा. इस दौरान बेटी भी हुई और जब युवती ने आरोपी पर शादी का दबाव डाला तो वो दूसरी बीवी लेकर घर आया. हालांकि, जब पीड़िता आरोपी के परिजनों से उसकी शिकायत की तो वो ठहाके लगाकर हंसने लगे...

jaipur rape case,  Girl raped on pretext of marriage
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म.
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:04 PM IST

जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में युवती के भाई से (Girl raped on pretext of marriage) दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म करने और शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर जबरन संबंध बनाने का मामला सामने आया है. हालांकि, पीड़िता के दबाव बनाने की सूरत में आरोपी ने आखिरकार शादी से मना कर दिया और उसकी जगह एक अन्य महिला को ले आया. इसके बाद सोमवार को पीड़िता ने उक्त मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

एयरपोर्ट थानाधिकारी (Raped on pretext of marriage in Jaipur ) दिगपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि वो अपने भाई के साथ रहती थी. उसका भाई एक मीट की दुकान पर काम करता था, जहां आरोपी अक्सर आया करता था. एक दिन पीड़िता को अकेला पाकर उसने उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया. जब वह रोने लगी तो आरोपी ने उसे यह कहकर दिलासा दिया कि वो भी उसके समाज का ही है. साथ ही वो उससे शादी करेगा. उसने यह भी बताया कि उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म, आरोपी को पेड़ से बांध ग्रामीणों ने की पिटाई

गैर समाज का निकला आरोपी: पीड़िता का कहना है कि जब उसने पता किया तो सामने आया कि आरोपी दूसरे समाज से संबंध रखता है. ऐसे में जब वह उसके माता-पिता से मिली तो उन्होंने भी उसके साथ शादी करने के लिए हां कर दी. इधर, पीड़िता ने जब अपने घरवालों को बताया तो वो भी राजी हो गए. इस दौरान (Girl raped in Jaipur) आरोपी उसे एयरपोर्ट के पास एक मकान में रख दिया और खुद को पति बताते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे अलग-अलग जगहों पर रखा, जब भी वह शादी के लिए कहती थी तो वो उसे झूठा आश्वासन देता रहा.

बेटी होने के बाद भी नहीं की शादी: पीड़िता का कहना है कि कई बार शादी के कागज बनवाने के नाम पर वह उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाता रहा. इसी दौरान पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया. पीड़िता ने बताया कि बेटी 6 साल की हो चुकी है. इसके बाद भी वह उससे शादी नहीं कर रहा था. हद तो तब हो गई, जब आरोपी एक अन्य महिला को अपनी पत्नी बताकर ले आया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत आरोपी की मां से की तो परिवार के सभी सदस्यों ने उसका मजाक उड़ाया और उसे कमरे में बंद कर उससे मारपीट की. वहीं, सोमवार देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में युवती के भाई से (Girl raped on pretext of marriage) दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म करने और शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर जबरन संबंध बनाने का मामला सामने आया है. हालांकि, पीड़िता के दबाव बनाने की सूरत में आरोपी ने आखिरकार शादी से मना कर दिया और उसकी जगह एक अन्य महिला को ले आया. इसके बाद सोमवार को पीड़िता ने उक्त मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

एयरपोर्ट थानाधिकारी (Raped on pretext of marriage in Jaipur ) दिगपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि वो अपने भाई के साथ रहती थी. उसका भाई एक मीट की दुकान पर काम करता था, जहां आरोपी अक्सर आया करता था. एक दिन पीड़िता को अकेला पाकर उसने उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया. जब वह रोने लगी तो आरोपी ने उसे यह कहकर दिलासा दिया कि वो भी उसके समाज का ही है. साथ ही वो उससे शादी करेगा. उसने यह भी बताया कि उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म, आरोपी को पेड़ से बांध ग्रामीणों ने की पिटाई

गैर समाज का निकला आरोपी: पीड़िता का कहना है कि जब उसने पता किया तो सामने आया कि आरोपी दूसरे समाज से संबंध रखता है. ऐसे में जब वह उसके माता-पिता से मिली तो उन्होंने भी उसके साथ शादी करने के लिए हां कर दी. इधर, पीड़िता ने जब अपने घरवालों को बताया तो वो भी राजी हो गए. इस दौरान (Girl raped in Jaipur) आरोपी उसे एयरपोर्ट के पास एक मकान में रख दिया और खुद को पति बताते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे अलग-अलग जगहों पर रखा, जब भी वह शादी के लिए कहती थी तो वो उसे झूठा आश्वासन देता रहा.

बेटी होने के बाद भी नहीं की शादी: पीड़िता का कहना है कि कई बार शादी के कागज बनवाने के नाम पर वह उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाता रहा. इसी दौरान पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया. पीड़िता ने बताया कि बेटी 6 साल की हो चुकी है. इसके बाद भी वह उससे शादी नहीं कर रहा था. हद तो तब हो गई, जब आरोपी एक अन्य महिला को अपनी पत्नी बताकर ले आया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत आरोपी की मां से की तो परिवार के सभी सदस्यों ने उसका मजाक उड़ाया और उसे कमरे में बंद कर उससे मारपीट की. वहीं, सोमवार देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.