ETV Bharat / state

Ramprasad Meena Suicide Case: पीड़ित परिवार के पास बन रही होटल के अवैध निर्माण के खिलाफ निगम की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले के बाद हरकत में आए नगर निगम ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान निगम दस्ते ने होटल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को (action on illegal construction) अंजाम दिया.

Ramprasad Meena Suicide Case
Ramprasad Meena Suicide Case
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:45 PM IST

नगर निगम हेरिटेज हवामहल जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा

जयपुर. राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले को लेकर अब नगर निगम भी हरकत में आ गया है. मृतक के मकान के पास बन रही बहुमंजिला होटल के अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को कार्रवाई की. निगम दस्ते ने होटल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान होटल की दीवार और छत को ध्वस्त किया गया. वहीं, देर शाम तक कार्रवाई चलने के बाद उसे रोक दिया गया. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे होटल को ध्वस्त करने की मांग की.

नगर निगम की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. साथ ही होटल के सामने वाले रास्ते पर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था. मामले में नगर निगम हेरिटेज हवामहल जोन के उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि होटल में अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत थी. कार्रवाई से पहले नोटिस दिए गए थे. मामला ज्यादा बढ़ने के बाद मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी नीचे की दीवारों को ध्वस्त कर रही थी तो एक मशीन से छत को पंचर किया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें - रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामला : परिजनों के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, बोले- मंत्री ने भू माफियाओं का साथ दिया

बताया गया कि जिस स्थान पर होटल का निर्माण हुआ है वो जमीन मंदिर ट्रस्ट से जुड़ी है. मंदिर प्रबंधन की माने तो सत्संग हॉल के लिए निर्माण किया जा रहा था. वहीं, स्थानियों का कहना है कि यहां अवैध रूप से होटल बनाई जा रही थी. चार मंजिला निर्माण हो भी गया था. वहीं, एक गरीब व्यक्ति के एक छोटे से निर्माण को रोक दिया गया और वहां नगर निगम के गार्ड्स तैनात कर दिए गए. बता दें कि चांदी की टकसाल स्थित काली हनुमान मंदिर के पास रामप्रसाद मीणा ने सोमवार को सुसाइड कर लिया था. सुसाइड से पहले उन्होंने वीडियो भी बनाया था. जिसमें मंत्री महेश जोशी समेत करीब 8 लोगों पर आरोप लगाए गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नगर निगम हेरिटेज हवामहल जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा

जयपुर. राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले को लेकर अब नगर निगम भी हरकत में आ गया है. मृतक के मकान के पास बन रही बहुमंजिला होटल के अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को कार्रवाई की. निगम दस्ते ने होटल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान होटल की दीवार और छत को ध्वस्त किया गया. वहीं, देर शाम तक कार्रवाई चलने के बाद उसे रोक दिया गया. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे होटल को ध्वस्त करने की मांग की.

नगर निगम की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. साथ ही होटल के सामने वाले रास्ते पर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था. मामले में नगर निगम हेरिटेज हवामहल जोन के उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि होटल में अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत थी. कार्रवाई से पहले नोटिस दिए गए थे. मामला ज्यादा बढ़ने के बाद मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी नीचे की दीवारों को ध्वस्त कर रही थी तो एक मशीन से छत को पंचर किया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें - रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामला : परिजनों के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, बोले- मंत्री ने भू माफियाओं का साथ दिया

बताया गया कि जिस स्थान पर होटल का निर्माण हुआ है वो जमीन मंदिर ट्रस्ट से जुड़ी है. मंदिर प्रबंधन की माने तो सत्संग हॉल के लिए निर्माण किया जा रहा था. वहीं, स्थानियों का कहना है कि यहां अवैध रूप से होटल बनाई जा रही थी. चार मंजिला निर्माण हो भी गया था. वहीं, एक गरीब व्यक्ति के एक छोटे से निर्माण को रोक दिया गया और वहां नगर निगम के गार्ड्स तैनात कर दिए गए. बता दें कि चांदी की टकसाल स्थित काली हनुमान मंदिर के पास रामप्रसाद मीणा ने सोमवार को सुसाइड कर लिया था. सुसाइड से पहले उन्होंने वीडियो भी बनाया था. जिसमें मंत्री महेश जोशी समेत करीब 8 लोगों पर आरोप लगाए गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.