जयपुर. देश और प्रदेश में गुरुवार को रामनवमी की धूम रही. इस मौके पर जगह-जगह आयोजन किए गए. पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधायक सचिन पायलट रामनवमी के मौके पर चांदपोल बाजार स्थित श्रीरामचंद्र जी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में तरक्की और खुशहाली की कामना की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी.
देश-प्रदेश में कायम रहे प्रेम-भाइचारा : मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा में सब लीन हैं. रामनवमी के पावन अवसर पर मैं प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं कि आपस का प्रेम-भाइचारा और अमन-चैन बरकरार रहे. भगवान राम की पूजा अर्चना पूरा देश प्राचीन काल से करता आया है. इस मौके पर सभी लोगों को मैं बधाई देना चाहता हूं.
पढ़ें. आंतकवादियों को केवल फांसी की सजा होनी चाहिए, नया कानून लाए केंद्र सरकार : मंत्री खाचरियावास
भगवान राम का मनाया जन्मोत्सव : रामनवमी के मौके पर चांदपोल स्थित श्रीरामचंद्र जी मंदिर में भगवान राम का जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया गया. भक्तों ने इस मौके पर भजन-कीर्तन किए. रामदरबार की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया और भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. इससे पहले मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना करवाई. सचिन पायलट ने इस मौके पर भगवान राम की आरती उतारी. सचिन पायलट का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया. इस मौके पर पंडित सुरेश मिश्रा भी उनके साथ रहे. उन्होंने मंदिर के महंतों से मंदिर की प्राचीनता के बारे में जानकारी भी ली.