जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने शनिवार को कोटपूतली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप (Rajyavardhan Singh Rathore targets congress govt) लगाते हुए कहा कि सरकार की युवाओं को रोजगार देने की घोषणा 'थोथा चना बाजे घना' मुहावरे को चरितार्थ करती है.
राज्यवर्द्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ नौटंकी करने वाली सरकार साबित हुई है. इसे युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. वर्ष 2019-20 के बजट में 50,074, वर्ष 2020-21 के बजट में 53,181 एवं वर्ष 2021-22 के बजट में 52,350 युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. अब सरकार ने एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर गुमराह किया है.
प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन करने को मजबूर हैं. राजस्थान में बेरोजगारी दर 27.3 प्रतिशत है जो देश में सबसे अधिक है. युवाओं के रोजगार मांगने पर लाठीचार्ज किया जाता है. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बडे़ वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहे है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान के युवाओं के सामने पेपर लीक या रद्द होने जैसी चुनौतियां आ रही हैं. जीवन में कभी चुनौतियों से हार नहीं माननी चाहिए. चुनौतियों से लड़कर जो जीवन में आगे बढ़ता है, वही चैम्पियन होता है.
पढ़ें: राजस्थान सरकार की हरकतें सरकार जैसी कम और विपक्ष जैसी ज्यादा लगती है: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
कर्नल राज्यवर्धन ने ग्राम मोराद में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. केन्द्र सरकार के खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों के द्वारा ग्रामीण प्रतिभाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं.