जयपुर. केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को अपने नामांकन सभा को शक्ति प्रदर्शन का जरिया बनाया दिया. सभा में योग गुरु बाबा रामदेव से लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया तक जुटे और मंच से ही उन्होंने कांग्रेस और प्रदेश की गहलोत सरकार को ललकारा.
इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि उनके 5 साल का कार्यकाल तो ट्रेलर था अभी तो विकास की गंगा बहाना है और उसमें पूरी जान लगा दूंगा लेकिन जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की शान कम नहीं होने दूंगा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कई कसीदे पढ़े और यहां तक कह डाला कि राम जन्मभूमि विवाद के दौरान जितना जलजला नहीं हुआ उससे ज्यादा जलजला देश में नरेंद्र मोदी का है.
राठौड़ ने कहा सैनिक हूं खुलकर बोलता हूं हम मोदी की सेना हैं
सभा को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह चुनाव नहीं जंग है. मोदी सरकार के 5 साल के काम और कांग्रेस सरकार के 50 साल में हुए कामों की जंग जिसे देश ने भी देखा है. पिछले 5 साल में जितने काम हुए हैं उतने कांग्रेस के 50 साल के शासन काल में कभी नहीं हुए. राठौड़ ने कहा हमारे देश का लीडर नरेंद्र मोदी मजबूत है और पराक्रमी है.
राठौड़ के अनुसार कांग्रेस चाहे राजस्थान में कितने ही बड़े धुरंधर क्यों ना ले आए लेकिन मोदी की सेना ही उनके लिए काफी है. इस दौरान राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस अब न्याय की बात करती है और पोस्टर भी लगा रही है लेकिन पिछले 50 साल में कांग्रेस ने अपने शासनकाल में केवल अन्याय ही किया है लेकिन अब सजा का समय है और जनता इस चुनाव में कांग्रेस को सजा देगी.
सभा में जुटे कई राष्ट्रीय खिलाड़ी
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खुद एक दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं और उनकी नामांकन सभा के दौरान भी कई नामी-गिरामी खिलाड़ी शामिल हुए उनकी सभा में रेसलर योगेश्वर दत्त, पैरा ओलंपिक दीपा मलिक, अर्जुन अवॉर्डी मंजीत चिल्लर, कबड्डी प्रीमियर लीग के खिलाड़ी पवन शेरावत भी शामिल हुए.
वहीं नामांकन सभा में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा नेता व पदाधिकारी भी शामिल हुए. हालांकि इस सभा में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल को भी शामिल होना था लेकिन वह सभा में शामिल नहीं हुए लेकिन सभा में लगे बैनर पोस्टर में उनके चित्र लगाए गए.