जयपुर. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 200 फीट दिल्ली रोड पर ट्रैफिक जाम, जल भराव और अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ एक्शन में दिखे. राठौड़ ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और NHAI के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान राठौड़ ने चारों विभागों के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक जाम, जल भराव की समस्या के समाधान पर विषय चर्चा की. राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जून 2024 से पहले सभी अंडर पास को सीमेंटेड किया जाए. इसके साथ सर्विस लाइन को दोबारा बनाया जाए और जल भराव से निजात के लिए मॉर्डन ड्रेनिंग सिस्टम लगाए जाएं.
जल भराव और ट्रैफिक जाम की समस्या : कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि जयपुर प्रदेश की राजधानी है, यहां पर आबादी बढ़ती जा रही है, लेकिन जो ट्रैफिक मैनेजमेंट होना चाहिए वो नहीं हो रहा है. झोटवाड़ा की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है. 200 फीट बाईपास के अंडर पास पर जल भराव और ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी हुई है. समस्या के समाधान के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और NHAI इन चारों विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा किया है. किस तरह से इन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, उस पर चर्चा की गई है. दौरा कर वास्तविक स्थिति को देखा है, जल्द ही क्षेत्र की जनता को इन समस्याओं से राहत मिलेगी.
10 साल की प्लानिंग के साथ करेंगे काम : राठौड़ ने कहा कि अंडर पास चौड़ा करना पड़ेगा. ऐसी व्यवस्था करनी पड़ेगी कि यहां पर ट्रैफिक जाम न हो. बारिश में यहां पर पानी भर जाता है, ये समस्या न हो इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम को बदलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम बारिश का इंतजार नहीं कर सकते, हमें पता है यहां पानी भरता है, इसलिए अभी से काम शुरू करना होगा. अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं, अंडर पास सीमेंटेड करना है, सर्विस लाइन फिर से नए सिरे से बनानी है. ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए मॉडर्न ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा. सड़क के किनारों पर पौधरोपण किया जाएगा. अजमेर जयपुर 200 फीट बाईपास के इस चौराहे पर मेजर ट्रैफिक जाम लगता है. उन्होंने कहा कि यहां पर 36 ऐसे बिंदु हैं, जिससे दिक्कत होती है. इसके लिए कुछ बेहतर प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाए. सरकार भविष्य की प्लानिंग के साथ काम कर रही है. हमें 10 साल आगे की सोच रखकर काम करना है.
जनता का चाहिए सहयोग : राठौड़ ने इस दौरान कहा कि भाजपा की सरकार आम जनता को राहत देने के लिए पूरी कटिबद्धता के साथ काम कर रही है, लेकिन इन सब को पूरा करने के लिए जनता का भी सहयोग चाहिए. जितनी भी दुकानें सर्विस लाइन पर हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि कचरा नालियों में न फेकें. कचरे से नालियां ब्लॉक हो जाती हैं और पानी भर जाता है. सरकार उनके लिए काम कर रही है, बस वो यह सहयोग करें. इसमें हम प्रशासन को भी शामिल करेंगे ताकि सही समय पर कचरा गाड़ी आप तक पहुंचे.
जून 2024 तक होगा समाधान : राठौड़ ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कोई डेवलपमेंट नहीं किया. जयपुर को तो भूल ही गए. 5 साल तक राजधानी की उनको बिलकुल याद नहीं आई. सिर्फ एक या दो फ्लाइओवर बनाए हैं. अंडर पास की समस्या पर कर्नल राठौड़ ने साफ कह दिया कि बारिश का इंतजार नहीं होगा. बारिश से पहले आम जनता को राहत मिलेगी. जून 2024 से पहले अंडर पास के अंदर सीमेंट का काम हो जाएगा, सर्विस लेन और ड्रेनेज का काम हो जाएगा. अधिकारियों को लक्ष्य दे दिया है, जिसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. अतिक्रमण को लेकर कोर्ट में चल रहे मामलों पर उन्होंने कहा कि अच्छा वकील लगा कर जल्द निस्तारण का प्रयास किया जाएगा.