ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में कथित घोटाला, FIR दर्ज कराने के लिए रात भर थाने के बाहर धरने पर बैठे BJP सांसद मीणा

प्रदेश में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में घोटाला के आरोपों के बाद अब राज्यसभा सासंद किरोडी लाल मीणा मामले की जांच के लिए अशोक नगर थाने पर धरना पर बैठ गए. सासंद मीणा थाने के बाहर सोते हुए गुजारी है.

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:16 AM IST

जयपुर. राजस्थान में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में कथित फर्जीवाड़े का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. प्रोजेक्ट में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जयपुर अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. मीणा मंत्री महेश जोशी और एसीएस सुबोध अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. मीणा मंगलवार शाम से शिकायतकर्ता टीएन शर्मा को साथ लेकर रात भर थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे.

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना
थाने के बाहर गुजरी रात : बता दें कि जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत 20,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी और विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के अशोक नगर थाने पहुंचे थे. जब एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो सांसद मीणा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. मंगलवार से शुरू हुआ मीणा का धरना बुधवार सुबह तक जारी है.

सांसद मीणा और शिकायतकर्ता टीएन शर्मा रात भर थाने के बाहर ही सोए. मीणा ने पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं, हमारे शासन में हर फरियादी की FIR दर्ज होती है. मैं केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन में राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम-2012 के सेक्शन-17 के उल्लंघन का मामला दर्ज कराने अशोक नगर थाने आया था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. इससे साफ है कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. साथ ही कहा कि जब तक FIR दर्ज नही हो जाती तब तक धरने पर बैठा हूं.

पढ़ें राजनीतिक ब्लैकमेल और दबाव बना रहे हैं किरोड़ी लाल, मानहानि के दावे पर ले रहा हूं राय-महेश जोशी

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ भी पहुंचे थे : बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने FIR दर्ज नहीं होने पर थाने के बाहर धरना शुरू किया तो पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया. लेकिन बात नहीं बनी क्योंकि सांसद मीणा सिर्फ और सिर्फ FIR दर्ज कराने पर अड़े थे. मीणा के धरने की सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी अशोक नगर थाने पहुंचे थे. दरअसल किरोडी मीणा जल जीवन मिशन के तहत दो कंपनियों पर फेक और फैब्रिकेटेड डॉक्यूमेंट लेकर 900 करोड़ रुपये के काम लिए जाने तथ्य पेश किए थे. इतना ही नहीं मीणा ने कहा था कि इस तरह के 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट इसी तरह से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में कथित फर्जीवाड़े का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. प्रोजेक्ट में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जयपुर अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. मीणा मंत्री महेश जोशी और एसीएस सुबोध अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. मीणा मंगलवार शाम से शिकायतकर्ता टीएन शर्मा को साथ लेकर रात भर थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे.

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना
थाने के बाहर गुजरी रात : बता दें कि जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत 20,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी और विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के अशोक नगर थाने पहुंचे थे. जब एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो सांसद मीणा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. मंगलवार से शुरू हुआ मीणा का धरना बुधवार सुबह तक जारी है.

सांसद मीणा और शिकायतकर्ता टीएन शर्मा रात भर थाने के बाहर ही सोए. मीणा ने पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं, हमारे शासन में हर फरियादी की FIR दर्ज होती है. मैं केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन में राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम-2012 के सेक्शन-17 के उल्लंघन का मामला दर्ज कराने अशोक नगर थाने आया था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. इससे साफ है कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. साथ ही कहा कि जब तक FIR दर्ज नही हो जाती तब तक धरने पर बैठा हूं.

पढ़ें राजनीतिक ब्लैकमेल और दबाव बना रहे हैं किरोड़ी लाल, मानहानि के दावे पर ले रहा हूं राय-महेश जोशी

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ भी पहुंचे थे : बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने FIR दर्ज नहीं होने पर थाने के बाहर धरना शुरू किया तो पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया. लेकिन बात नहीं बनी क्योंकि सांसद मीणा सिर्फ और सिर्फ FIR दर्ज कराने पर अड़े थे. मीणा के धरने की सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी अशोक नगर थाने पहुंचे थे. दरअसल किरोडी मीणा जल जीवन मिशन के तहत दो कंपनियों पर फेक और फैब्रिकेटेड डॉक्यूमेंट लेकर 900 करोड़ रुपये के काम लिए जाने तथ्य पेश किए थे. इतना ही नहीं मीणा ने कहा था कि इस तरह के 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट इसी तरह से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.