जयपुर. राजू ठेहट के पांचों हत्यारों को (Raju Theth murder case) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो हत्यारों को जयपुर के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल ट्रामा सेंटर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम अस्पताल में मौजूद है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल दोनों हत्यारों का इलाज किया जा रहा है. गोली पैर में फंसी है या नहीं इसकी जानकारी कुछ देर बाद पता चल सकेगी.
पढ़ें. Gangster Raju Theth murder case: रातभर चली दबिश के बाद हरियाणा बॉर्डर से दबोचे गए सभी 5 बदमाश