जयपुर. गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जांच के लिए जयपुर से सीकर जा रहे डीआईजी एटीएस अंशुमान भोमिया की गाड़ी रींगस के पास (Accident of DIG ATS going to Sikar) हादसे का शिकार हो गई. हादसे में डीआईजी अंशुमान भी घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी गाड़ी से वापस जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रींगस के पास डीआईजी अंशुमान की गाड़ी के सामने अचानक से कोई जानवर आ गया जिससे टकराकर वह आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायल होने पर डीआईजी अंशुमान वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट (Raju Theth murder case ) की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार बदमाशों ने दिनदहाड़े राजू को गोली मारी और फिर पिस्टल लहराते भाग निकले. यही नहीं बदमाशों ने घटनाक्रम का वीडियो बना रहे एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसी व्यक्ति की कार लेकर भाग गए. सूचना के बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
पढ़ें. इसे भी पढ़ें - Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video
पढ़ेंः राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत
हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वारदात को 'बड़े भाई आनंदपाल' की हत्या का बदला करार दिया है. घटना के बाद से जिले में नाकाबंदी कर हत्यारों की तलाश की जा रही है. दूसरे मारे गए अन्य व्यक्ति जिसका नाम ताराचंद था, उसका राजू ठेहट से कोई संबंध नहीं था. वह नागौर से कोचिंग में पढ़ने वाली बेटी से मिलने के लिए आया था. इस दौरान वारदात हुई और वह घटना का वीडियो बनाने लगा था. बदमाशों ने उसे वीडियो बनाते देख लिया था इसलिए पीछा कर मार दिया.
पढ़ेंः राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने पहले राजू के साथ फोटो खिंचवाई फिर बरसाईं गोलियां
पढ़ेंः Raju Theth Murder Case : खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गाड़ी देखकर हुए फरार
राजू ठेहट हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों की पहचान
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों में से 4 शूटरों की पहचान कर ली गई है. झुंझुनू जिले के खेतड़ी के आसपास के इलाकों में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही हरियाणा से लगते हुए तमाम बॉर्डर पर हथियारबंद कमांडो के साथ नाकाबंदी की जा रही है. डीजीपी ने बताया कि सीकर की स्थिति पर पुलिस मुख्यालय से गंभीरता के साथ पूरी निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की जा रही है.
पढ़ेंः शेखावाटी में फिर हो रही गैंगवार की आहट, अवैध हथियारों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन
झुंझुनू में लूटी गई कार पर लगी नंबर प्लेट निकली फर्जी
सीकर में राजू ठेहट की हत्या के बाद बदमाश ऑल्टो कार लूटकर फरार हुए और उसे झुंझुनू के पास छोड़ दिया. वहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक क्रेटा गाड़ी लूटी. बदमाशों की ओर से लूटी गई 1786 नंबर की क्रेटा गाड़ी की पुलिस ने तस्दीक की यह जयपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड पाई गई. कार अब्दुल हकीम व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर पाई गई. जब पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो पता चला कि वह कार उसने कुछ दिनों पहले ही सांगानेर में एक कार बाजार में बेचने के लिए दी है. इस पर जब पुलिस कार बाजार पहुंची तो वह क्रेटा कार पुलिस को बाजार में ही खड़ी मिली. इसके बाद यह स्पष्ट हो सका कि बदमाशों ने जो क्रेटा कार झुंझुनू से लूटी है उस पर लगीनंबर प्लेट भी फर्जी है. अब झुंझुनू पुलिस उस व्यक्ति को भी ढूंढ रही है जिससे बदमाश क्रेटा कार लूटकर भागे हैं.