जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के तहत जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में दो दिन तक बड़े आयोजन आयोजित किए जाएगें. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने इस विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए सभी तैयारियों की समीक्षा की बैठक ली. इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को तालमेल से काम करने के निर्देश दिए. जिससे आयोजन में अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वी जयंती को यादगार और भव्य बनाने के लिए सरकार पूरी तरीके से लगी हुई है, इस कार्यक्रम के लिए मुख्य सचिव डीजे गुप्ता लगातार कार्यक्रमों की तैयारियों और रूपरेखा के लिए समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यसचिव डीबी गुप्ता ने शनिवार को सचिवालय में दो दिन तक होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली. इस दोरान उन्होंने कार्यक्रम को समय पर ताल मेल के साथ पूरा करने की आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
राजीव राजस्थान इनोवेशन विजन की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सूचना प्रौद्योगिक,ऊर्जा, श्रम, रोजगार और पंचायत राज आयोजित विभाग हैं. कार्यक्रम के अनुसार 19 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 9:30 बजे उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम गहलोत प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे. दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन होने के बाद सूचना क्रांति और स्टार्ट अप संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़े: तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू
राजीव राजस्थान इनोवेशन मिशन कार्यक्रम के तहत 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा सत्र सुबह 10:00 बजे दोपहर से 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस इनोवेशन मिशन के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री होंगे. जबकि वन मंत्री स्वतंत्र प्रभार सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद पंचायत राज विभाग सशक्तिकरण 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगा जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री सीएम गहलोत होंगे. अध्यक्षता डिप्टी सीएम सचिन पायलट करेंगे. वहीं विशिष्ठ अतिथि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल होंगे.