जयपुर. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के 'राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप' कार्यक्रम को भजनलाल सरकार ने बंद कर दिया है. इस फैसले पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. सरकार के इस निर्णय को पार्टी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है.
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 'राजीव गांधी युवा मित्र' इंटर्नशिप कार्यक्रम को शुरू किया था. प्रदेश की भाजपा सरकार ने आते ही इसे बंद करने का फैसला लिया है. आगामी 31 दिसंबर से यह कार्यक्रम बंद करने के विभागीय आदेश जारी कर दिए गए हैं. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस ने सरकार के इस निर्णय को युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात बताया है.
कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा है कि राजीव गांधी युवा मित्र योजना के तहत कार्यरत हमारे बुद्धिजीवी युवा प्रदेश और देश की उन्नति में योगदान प्रदान कर रहे थे. निश्चित रूप से इस योजना के माध्यम से रोजगार भी प्राप्त हो रहा था और उन्हें अनुभव भी मिल रहा था. इस योजना के तहत हजारों युवा जो आज रोजगार पा रहे थे. भारतीय जनता पार्टी ने इस योजना को बंद करने का निर्णय लेकर उन्हें बेरोजगार करने का काम किया है. यह न केवल निंदनीय है, बल्कि युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात और खिलवाड़ है.
इसे भी पढ़ें : पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की एक और योजना बंद, भजनलाल सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम पर लगाया ब्रेक
दरअसल, राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने शुरू की थी, जिसे अब भाजपा सरकार ने बंद करने का फैसला लिया है. आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को 31 दिसंबर से समाप्त किया गया है.