ETV Bharat / state

राहुल गांधी की यात्रा पर बोले राठौड़- गहलोत और पायलट का हाथ पकड़ आदिवासी डांस से राजस्थान का नहीं होगा लाभ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर गई है. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला (Rajendra Rathore targets Bhart Jodo Yatra) है. इस पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत का हाथ पकड़ आदिवासी डांस करने से राहुल गांधी राजस्थान को फायदा नहीं दे पाएंगे.

राहुल गांधी की यात्रा पर बोले राठौड़- गहलोत और पायलट का हाथ पकड़ आदिवासी डांस से राजस्थान का नहीं होगा लाभ
राहुल गांधी की यात्रा पर बोले राठौड़- गहलोत और पायलट का हाथ पकड़ आदिवासी डांस से राजस्थान का नहीं होगा लाभ
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 4:08 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को मध्य प्रदेश से राजस्थान में एंट्री कर गई है. झालावाड़ के रास्ते राज्य में प्रवेश कर चुकी यात्रा को लेकर कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है, लेकिन बीजेपी को राहुल गांधी की यात्रा कोई खास रास नहीं आ रही. यही वजह है कि उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा (Rajendra Rathore targets Bhart Jodo Yatra) कि अन्य जिलों की सुविधाओं को काटकर उन जिलों में दी जा रही है, जहां पर यह यात्रा निकलने वाली है. राहुल गांधी का सचिन पायलट और अशोक गहलोत का हाथ पकड़ आदिवासियों के साथ डांस करने से राजस्थान का कोई लाभ नहीं होने वाला.

अन्य जिलों कटौती की गई: राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा राजस्थान में चल रही 'कांग्रेस तोड़ो यात्रा' को जोड़ नहीं पाएगी. राठौड़ ने कहा कि एक फायदा जरूर हुआ है कि जहां पर राहुल गांधी की यात्रा निकल रही है, वहां पर सड़कें चमचम आने लगी हैं. बाकी राजस्थान को अंधेरे में डुबोकर उस क्षेत्र के किसानों को बिजली दी जाने लगी है. यूरिया अन्य जिलों का काट-काट कर उन जिलों में भेजा जाने लगा है, जहां से राहुल गांधी की यात्रा गुजर रही है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि नरेगा के श्रमिकों को कहा जाने लगा कि वह राहुल गांधी की सभाओं में शामिल हों, उनकी हाजिरी तभी मान्य होगी. इस तरह का कृत्रिम वातावरण बनाने की कोशिश प्रदेश की गहलोत सरकार कर रही है.

राहुल गांधी की यात्रा पर राजेंद्र राठौड़ ने किया...

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में गिरे सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा, बाएं हाथ की उंगली टूटी

राजस्थानी शैली में स्वागत: बता दें कि मध्य प्रदेश में 12 दिन बिताने के बाद यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया. मध्य प्रदेश में यात्रा ने 380 किलोमीटर की दूरी तय की. यात्रा ने मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर चवली नदी पर बने पुल को पार कर राजस्थान में प्रवेश किया. राहुल गांधी पारंपरिक राजस्थानी शैली में स्वागत किया गया. गांधी और यात्रियों का स्वागत करने के लिए सांस्कृतिक कलाकारों ने राजस्थान के प्रसिद्ध 'पधारो म्हारे देस' गीत सहित कई प्रस्तुतियां दीं.

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल ने भंवर जितेन्द्र को थमाया अपना मोबाइल, रमेश मीणा से किया धार्मिक संवाद

डांस से मनभेद नहीं होंगे खत्म: दरअसल राहुल गांधी, गहलोत, पायलट और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच पर एक साथ हाथ पकड़कर डांस किया. आदिवासी गानों पर हुए इस डांस को लेकर ही बीजेपी ने निशाना साधा है. आदिवासियों के साथ डांस से कोई फायदा नहीं: राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट का हाथ पकड़कर आदिवासियों के साथ डांस कर थे. इससे राज्य की जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला.

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को मध्य प्रदेश से राजस्थान में एंट्री कर गई है. झालावाड़ के रास्ते राज्य में प्रवेश कर चुकी यात्रा को लेकर कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है, लेकिन बीजेपी को राहुल गांधी की यात्रा कोई खास रास नहीं आ रही. यही वजह है कि उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा (Rajendra Rathore targets Bhart Jodo Yatra) कि अन्य जिलों की सुविधाओं को काटकर उन जिलों में दी जा रही है, जहां पर यह यात्रा निकलने वाली है. राहुल गांधी का सचिन पायलट और अशोक गहलोत का हाथ पकड़ आदिवासियों के साथ डांस करने से राजस्थान का कोई लाभ नहीं होने वाला.

अन्य जिलों कटौती की गई: राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा राजस्थान में चल रही 'कांग्रेस तोड़ो यात्रा' को जोड़ नहीं पाएगी. राठौड़ ने कहा कि एक फायदा जरूर हुआ है कि जहां पर राहुल गांधी की यात्रा निकल रही है, वहां पर सड़कें चमचम आने लगी हैं. बाकी राजस्थान को अंधेरे में डुबोकर उस क्षेत्र के किसानों को बिजली दी जाने लगी है. यूरिया अन्य जिलों का काट-काट कर उन जिलों में भेजा जाने लगा है, जहां से राहुल गांधी की यात्रा गुजर रही है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि नरेगा के श्रमिकों को कहा जाने लगा कि वह राहुल गांधी की सभाओं में शामिल हों, उनकी हाजिरी तभी मान्य होगी. इस तरह का कृत्रिम वातावरण बनाने की कोशिश प्रदेश की गहलोत सरकार कर रही है.

राहुल गांधी की यात्रा पर राजेंद्र राठौड़ ने किया...

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में गिरे सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा, बाएं हाथ की उंगली टूटी

राजस्थानी शैली में स्वागत: बता दें कि मध्य प्रदेश में 12 दिन बिताने के बाद यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया. मध्य प्रदेश में यात्रा ने 380 किलोमीटर की दूरी तय की. यात्रा ने मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर चवली नदी पर बने पुल को पार कर राजस्थान में प्रवेश किया. राहुल गांधी पारंपरिक राजस्थानी शैली में स्वागत किया गया. गांधी और यात्रियों का स्वागत करने के लिए सांस्कृतिक कलाकारों ने राजस्थान के प्रसिद्ध 'पधारो म्हारे देस' गीत सहित कई प्रस्तुतियां दीं.

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल ने भंवर जितेन्द्र को थमाया अपना मोबाइल, रमेश मीणा से किया धार्मिक संवाद

डांस से मनभेद नहीं होंगे खत्म: दरअसल राहुल गांधी, गहलोत, पायलट और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच पर एक साथ हाथ पकड़कर डांस किया. आदिवासी गानों पर हुए इस डांस को लेकर ही बीजेपी ने निशाना साधा है. आदिवासियों के साथ डांस से कोई फायदा नहीं: राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट का हाथ पकड़कर आदिवासियों के साथ डांस कर थे. इससे राज्य की जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला.

Last Updated : Dec 5, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.