ETV Bharat / state

Rajasthan Youth Festival : 1 अक्टूबर से शुरुआत, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित - ETV Bharat Rajasthan News

प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं की खोज कर, उन्हें प्रशिक्षण और सुविधा देते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने के उद्देश्य से राजस्थान यूथ फेस्टिवल की शुरुआत की जाएगी. इसका राज्य स्तरीय कार्यक्रम 1 अक्टूबर को राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में होगा.

Youth Festival To Begin From 1st October
Youth Festival To Begin From 1st October
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2023, 5:27 PM IST

सीताराम लांबा ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर यूथ फेस्टिवल के बाद अब 1 से 3 अक्टूबर के बीच राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में न सिर्फ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं बल्कि खेल प्रतियोगिताओं को भी शामिल किया गया है. 'जय हो राजस्थान' थीम पर आयोजित इस राजस्थान खेल युवा महोत्सव की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.

1 से 3 अक्टूबर तक आयोजन : यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि राजस्थान के युवाओं को मंच देने, उनकी कलाओं को आवाज देने, राजस्थान की समृद्धशाली संस्कृति को बचाने के लिए राजस्थान यूथ फेस्टिवल का प्रावधान रखा था. राजस्थान युवा बोर्ड ने राजस्थान के 352 ब्लॉक में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया था. इसके बाद जिला स्तर पर आयोजन किया गया. इन फेस्टिवल में जिन बच्चों ने श्रेष्ठ स्थान अर्जित किया उन्हें एक बड़ा मंच देने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से 1 से 3 अक्टूबर को जयपुर में राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन होगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से होना प्रस्तावित है.

पढ़ें. युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज, लोक संस्कृति के बिखरे रंग, युवाओं ने मनवाया अपनी कला का लोहा

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित : उन्होंने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान भर के अलग-अलग ब्लॉक के 10 हजार युवा हिस्सा लेंगे. तीन दिवसीय इन प्रतियोगिताओं के दौरान 2 अक्टूबर को कल्चरल नाइट भी होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह को बुलाया गया है. इसके अलावा राजस्थान के भी कई लोक कलाकार इस आयोजन से जुड़ेंगे. अलग-अलग कैटेगरी में सिंगिंग, डांसिंग और कुछ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को शामिल किया गया है. इसके अलावा वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी. संवैधानिक मूल्यों को कैसे बचाया जा सके, उस पर फोकस करते हुए टॉक शो का आयोजन किया जाएगा.

इंटरनेशनल लेवल पर किया जाएगा प्रमोट : उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है. ऐसे में उनके विचारों को लेकर कैसे समृद्धशाली राजस्थान बना सकते हैं, इस थीम पर काम करेंगे. जो बच्चे यहां प्रथम रहेंगे, उन्हें पुरस्कार देने के साथ-साथ आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत खेलों में छात्रों को मौका देने को लेकर भी मुख्यमंत्री गहलोत से बात की गई है. इसके साथ ही जो नेशनल और इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल होंगे, उनमें इन बच्चों को प्रमोट किया जाएगा. राजीव गांधी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को देश भर में एक्सप्लोर करने के लिए भेजा जाएगा.

सीताराम लांबा ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर यूथ फेस्टिवल के बाद अब 1 से 3 अक्टूबर के बीच राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में न सिर्फ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं बल्कि खेल प्रतियोगिताओं को भी शामिल किया गया है. 'जय हो राजस्थान' थीम पर आयोजित इस राजस्थान खेल युवा महोत्सव की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.

1 से 3 अक्टूबर तक आयोजन : यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि राजस्थान के युवाओं को मंच देने, उनकी कलाओं को आवाज देने, राजस्थान की समृद्धशाली संस्कृति को बचाने के लिए राजस्थान यूथ फेस्टिवल का प्रावधान रखा था. राजस्थान युवा बोर्ड ने राजस्थान के 352 ब्लॉक में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया था. इसके बाद जिला स्तर पर आयोजन किया गया. इन फेस्टिवल में जिन बच्चों ने श्रेष्ठ स्थान अर्जित किया उन्हें एक बड़ा मंच देने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से 1 से 3 अक्टूबर को जयपुर में राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन होगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से होना प्रस्तावित है.

पढ़ें. युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज, लोक संस्कृति के बिखरे रंग, युवाओं ने मनवाया अपनी कला का लोहा

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित : उन्होंने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान भर के अलग-अलग ब्लॉक के 10 हजार युवा हिस्सा लेंगे. तीन दिवसीय इन प्रतियोगिताओं के दौरान 2 अक्टूबर को कल्चरल नाइट भी होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह को बुलाया गया है. इसके अलावा राजस्थान के भी कई लोक कलाकार इस आयोजन से जुड़ेंगे. अलग-अलग कैटेगरी में सिंगिंग, डांसिंग और कुछ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को शामिल किया गया है. इसके अलावा वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी. संवैधानिक मूल्यों को कैसे बचाया जा सके, उस पर फोकस करते हुए टॉक शो का आयोजन किया जाएगा.

इंटरनेशनल लेवल पर किया जाएगा प्रमोट : उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है. ऐसे में उनके विचारों को लेकर कैसे समृद्धशाली राजस्थान बना सकते हैं, इस थीम पर काम करेंगे. जो बच्चे यहां प्रथम रहेंगे, उन्हें पुरस्कार देने के साथ-साथ आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत खेलों में छात्रों को मौका देने को लेकर भी मुख्यमंत्री गहलोत से बात की गई है. इसके साथ ही जो नेशनल और इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल होंगे, उनमें इन बच्चों को प्रमोट किया जाएगा. राजीव गांधी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को देश भर में एक्सप्लोर करने के लिए भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.