ETV Bharat / state

Rajasthan Youth Congress Election: नामांकन का अंतिम दिन आज, अभिमन्यु और सतवीर हो सकते हैं उम्मीदवार - Jaipur latest news

राजस्थान यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी व अध्यक्ष चुनाव के (online election of youth congress) नामांकन का आज अंतिम दिन है. सभी नामांकन ऑनलाइन होंगे. अब किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है, लेकिन सियासी हलकों में दो नाम चर्चा में है.

Rajasthan Youth Congress Election
Rajasthan Youth Congress Election
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 3:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. ऐसे में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व अन्य पदों के दावेदार आज रात 10 बजे तक अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी पद के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा.

जिस तरह से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के गहलोत गुट और पायलट गुट के नेता आमने-सामने नजर आते हैं, वैसा ही कुछ नजारा राजस्थान युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहे चुनाव में भी दिखाई देगा. इनमें गहलोत और पायलट गुट आमने-सामने होंगे. भले ही अब तक किसी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल न किए हो, लेकिन आज रात तक गहलोत गुट और पायलट गुट के नेता ऑनलाइन आवेदन कर देंगे.

Rajasthan Youth Congress Election
30 नेताओं की सूची जारी

राजस्थान युवा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल किए जाएंगे. आज जिन 30 नेताओं की सूची जारी हुई है. उनमें से सचिन पायलट कैंप से पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया दावेदारी कर सकते हैं तो वहीं गहलोत कैंप से मंत्री चांदना पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सतवीर चौधरी पर दांव खेल सकते हैं.वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भांजे दुष्यंत राज का भी नाम सूची में शामिल है. लेकिन वह चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं. इस सूची में पूजा भार्गव, पूजा वर्मा, कांता ग्वाला और रेखा कुमारी के नाम भी शामिल हैं, जो यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत कर्मचारी संगठन संग करेंगे बैठक, बड़ी घोषणा की उम्मीद !

ये रहेगी नामांकन प्रक्रिया: आज रात 10 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. उसके बाद नामांकन की वेबसाइट बंद कर दी जाएगी और उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी कर 22 जनवरी को फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद सहित विभिन्न पदों के लिए भी नामांकन के साथ ही चुनाव शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा कराया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 250, लोकसभा अध्यक्ष के लिए 4000 और प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए 7000 रुपए नामांकन शुल्क रखा गया है.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होने के बाद 28 जनवरी से 27 फरवरी तक ऑनलाइन वोटिंग कराई जाएगी. ऐसे में सर्वाधिक वोट पाने वाले प्रत्याशी को युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. इस बार वोटिंग के लिए जो प्रक्रिया रखी गई है, उसके तहत वोटर जैसे ही वोट करेगा उसके अकाउंट से 50 रुपए कट जाएंगे. ऐसे में अगर 5 लाख की भी मेंबरशिप होती है तो यूथ कांग्रेस के अकाउंट में करीब ढाई करोड़ रुपए जमा होंगे, जो संगठन को चलाने के काम आएंगे.

जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. ऐसे में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व अन्य पदों के दावेदार आज रात 10 बजे तक अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी पद के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा.

जिस तरह से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के गहलोत गुट और पायलट गुट के नेता आमने-सामने नजर आते हैं, वैसा ही कुछ नजारा राजस्थान युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहे चुनाव में भी दिखाई देगा. इनमें गहलोत और पायलट गुट आमने-सामने होंगे. भले ही अब तक किसी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल न किए हो, लेकिन आज रात तक गहलोत गुट और पायलट गुट के नेता ऑनलाइन आवेदन कर देंगे.

Rajasthan Youth Congress Election
30 नेताओं की सूची जारी

राजस्थान युवा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल किए जाएंगे. आज जिन 30 नेताओं की सूची जारी हुई है. उनमें से सचिन पायलट कैंप से पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया दावेदारी कर सकते हैं तो वहीं गहलोत कैंप से मंत्री चांदना पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सतवीर चौधरी पर दांव खेल सकते हैं.वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भांजे दुष्यंत राज का भी नाम सूची में शामिल है. लेकिन वह चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं. इस सूची में पूजा भार्गव, पूजा वर्मा, कांता ग्वाला और रेखा कुमारी के नाम भी शामिल हैं, जो यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत कर्मचारी संगठन संग करेंगे बैठक, बड़ी घोषणा की उम्मीद !

ये रहेगी नामांकन प्रक्रिया: आज रात 10 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. उसके बाद नामांकन की वेबसाइट बंद कर दी जाएगी और उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी कर 22 जनवरी को फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद सहित विभिन्न पदों के लिए भी नामांकन के साथ ही चुनाव शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा कराया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 250, लोकसभा अध्यक्ष के लिए 4000 और प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए 7000 रुपए नामांकन शुल्क रखा गया है.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होने के बाद 28 जनवरी से 27 फरवरी तक ऑनलाइन वोटिंग कराई जाएगी. ऐसे में सर्वाधिक वोट पाने वाले प्रत्याशी को युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. इस बार वोटिंग के लिए जो प्रक्रिया रखी गई है, उसके तहत वोटर जैसे ही वोट करेगा उसके अकाउंट से 50 रुपए कट जाएंगे. ऐसे में अगर 5 लाख की भी मेंबरशिप होती है तो यूथ कांग्रेस के अकाउंट में करीब ढाई करोड़ रुपए जमा होंगे, जो संगठन को चलाने के काम आएंगे.

Last Updated : Jan 18, 2023, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.