जयपुर. प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत (Rajasthan Weather Update) मिली है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में आगामी 48 घंटे के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग (Rajasthan Weather Department) ने मंगलवार को प्रदेश में किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. प्रदेश में कहीं पर भी शीतलहर को लेकर अभी कोई अलर्ट नहीं है. 14 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड की संभावना (Cold Wave Alert in Rajasthan) जताई गई है. 13 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 13 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर और अलवर के लिए घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 12 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 1.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 6.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें- रेलवे की पहल : सर्दी के मौसम में जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में कर सकेंगे सफर
जयपुर में बादल छाए रहने की संभावना- मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जयपुर समेत प्रदेश भर में गलन भरी सर्दी लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित कर रही है. शेखावाटी अंचल के साथ ही माउंट आबू, जयपुर समेत प्रदेश भर में सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त (Rajasthan Weather Forecast) हो रहा है. लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर शहर में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, जयपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.