सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार बना हुआ है. हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट के बाद मैदानी इलाकों सहित कारों की छत और बाहर रखे सामानों पर ओस की बूंदें जमीं नजर आईं.
दरअसल, राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसका असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी बना हुआ है, जहां तापमान जमाव बिंदु के नीचे बना हुआ है. बुधवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट के बाद लोगों की धूजणी छूट गई. देर तक लोग घरों में दुबके रहते हैं. वहीं, अलाव के सहारे और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.
पढ़ें : राजस्थान में लुढ़का पारा, 21 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा, माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
सैलानी उठा रहे मौसम का मजा : हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने आ रहे पर्यटक मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बुधवार को पर्यटक अपनी कारों पर जमी बर्फ को देख रोमांचित हो उठे और बर्फ के साथ अठखेलियां करते नजर आए. साथ ही चाय की चुस्कियां, गर्म दूध और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.
मैदानी इलाकों में जमी बर्फ : माउंट आबू के तापमान में गिरावट के बाद अल सुबह मैदानी इलाकों और घास पर ओस की बूंदें जमी पाई गई, साथ ही नक्कीलेक पर खड़ी नाव, होटलों और घरों के बाहर खड़ी कारों की छतों पर भी बर्फ जमी पाई गई.
23 जिलों में छाया घना कोहरा, जनजीवन हुआ प्रभावित : प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से लोगों की धूजणी छूटने लगी है. जयपुर समेत प्रदेश के 23 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सीकर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री, बीकानेर में 4.2 डिग्री और जयपुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. 23 जिलों में घना और अति घना कोहरा छाए रहने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में 23 जिलों में घना कोहरा और कहीं-कहीं अति घना कोहरा दर्ज किया गया है. प्रदेश में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी दिनों में प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. घना कोहरा छाए रहने से तापमान में गिरावट होने की संभावना है. उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर कोल्ड डे दर्ज होने की भी प्रबल संभावना है. बुधवार को न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट होने से कई जगहों पर बर्फ जम रही.
बीकानेर में जबरदस्त ठंड, घने कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें : राजस्तान के अन्य हिस्सों के साथ ही बीकानेर में भी मौसम का असर अब जनजीवन पर पड़ने लगा है. बीकानेर में लगातार चौथे दिन कोहरा अल सुबह से ही छाया रहा. कोहरे और शीत लहर के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बुधवार सुबह बीकानेर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम का असर देखने को मिल रहा है और सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
सड़कों पर सन्नाटा : सर्दी और कोहरे के चलते सड़क और राजमार्गों पर आम दिनों के मुकाबले हलचल कम दिखाई दे रही है और जरूरत होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं. सड़कों पर वाहन चलाते समय खासी सावधानी रखनी पड़ रही है और दिन में 11 बजे भी हेडलाइट जलानी पड़ रही है.
दो दिन बाद खुलेंगे स्कूल : बीकानेर के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में पड़ रही शीतलहर के बीच 2 दिन बाद यानी शीतकालीन अवकाश के बाद फिर से एक बार स्कूल खुलेंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि तेज सर्दी का असर होने पर शिक्षा विभाग की ओर से जिला कलेक्टर को स्कूलों को संचालित करने के लिए अधिकार दिए जाएंगे, जिस पर अपने जिले के मौसम के अनुसार जिला कलेक्टर स्कूलों की छुट्टियों को लेकर निर्णय करेंगे. हालांकि, शिक्षा विभाग ने अभी तक इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं किया है लेकिन, माना जा रहा है कि आजकल में ऐसा आदेश जारी हो सकता है.