जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में मंगलवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. मंगलवार को करीब 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. बारां, कोटा और सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बूंदी, झालावाड़ और टोंक जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर पूर्वी राजस्थान में आकर कमजोर हो गया है. पाली, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर समेत अन्य जगह पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले. अति भारी बारिश होने से लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. जलभराव की स्थिति होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आज बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, झालावाड़ और टोंक जिले में तूफान का असर देखने को मिलेगा. तूफान के असर से हुई बारिश के चलते प्रदेश के कई बांध लबालब हो गए हैं. करोड़ों की आबादी को पानी पिलाने वाला बीसलपुर बांध भी भर गया है. बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.04 आरएल मीटर दर्ज किया गया है, जबकि पाली और सिरोही में बांध ओवरफ्लो हो गए हैं.
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
फलोदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 41 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 33 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, करौली में 28.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
भीलवाड़ा में कई बांधों में पानी की आवक : जिले में पिछले 3 दिन से बिपरजॉय तूफान का असर देखने को मिल रहा है. सोमवार रात से मंगलवार अल सुबह तक सबसे ज्यादा बनेड़ा कस्बे में 181 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इसी के साथ जिले के कई बांधों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है. राजसमंद जिले में हुई भारी बारिश के कारण जिले की सीमा से लग रहे रायपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध 12 फीट वाले लकड़ी बांध में 9 फीट पानी की आवक हुई है. इसी के साथ जिले के अन्य तालाब में बांधों में भी पानी की आवक अनवरत जारी है.