जयपुर. राजस्थान में चल रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट के साथ कंपकंपी छूटने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहेगा. दिन में धूप खिलने का अनुमान है. वहीं सुबह-शाम और रात में गलन बढ़ने की संभावना (Rajasthan Weather Forecast) है.
बीती रात सबसे कम तापमान फतेहपुर और चूरू में दर्ज किया गया. फतेहपुर और चूरू में न्यूनतम तापमान 5-5 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश की राजधानी जयपुर की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में यहां न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा माउंट आबू में 6.9, करौली में 6.7, संगरिया हनुमानगढ़ में 6.8 और चित्तौड़गढ़ में 5.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
पढ़ें: Rajasthan Winter Alert: उत्तरी हवाओं का बढ़ रहा असर, अचानक गिरा इतना पारा
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में कोई नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना नहीं है. इस कारण अगले एक सप्ताह तक राज्य में कहीं भी बारिश या बादल छाने के कोई आसार नहीं है. उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख में पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के बाद बर्फबारी और बारिश हुई. बीते सप्ताह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जाने के बाद दूसरा नया तंत्र अभी तक नहीं आया है, जिसके कारण उत्तरी हवाओं का असर बढ़ गया है. उत्तरी हवाएं पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरफ आनी शुरू हो गई हैं. इन राज्यों में मौसम भी बिल्कुल साफ रहने लगा है, जिससे तापमान गिर रहा है.
पढ़ें: Rajasthan Winter Alert: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, तापमान में गिरावट का दौर जारी
गलन भरी सर्दी से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आने लगा है. लोग अब सुबह-शाम सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं. चाय की थड़ियों पर चाय की चुस्कियां लेकर लोग सर्दी भगाने का जतन करते दिख रहे हैं. लोग धूप आने के बाद ही कमरों से बाहर निकलते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलसुबह अलाव तापकर सर्दी से छुटकारा पाने की कोशिश करते नजर आते हैं. बच्चे भी सर्दी से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट पहनकर घर से स्कूल जा रहे हैं.