जयपुर. राजधानी समेत प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है. साथ ही जयपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. जनवरी की शुरुआत में ही शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के करीब 11 जिलों में शीत लहर का रेड अलर्ट जारी हो चुका है. जयपुर, अलवर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर समेत अन्य जगहों पर शीतलहर की संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक घना कोहरा छाए रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है. 31 दिसंबर से प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 31 दिसंबर को जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में सुबह खेतों और वाहनों पर ओस की बूंदे नजर आई. मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा सर्दी देखने को मिल रही है. उत्तर भारत से सर्द हवा सीधे मैदानी राज्यों में आ रही है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ठंड से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण हाई-वे पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. प्रदेश में ज्यादातर जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान ज्यादातर जिलों में 25 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : ठंड से कांपा राजस्थान, कोहरे से ट्रेन और हवाई यात्रा भी प्रभावित...कई जिलों में येलो अलर्ट
ये हैं विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 23.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 23.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 22.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 22 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 22 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 18.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 22 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 23.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 24.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 27 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 26 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 25.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 20.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 12.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 16.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 23 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 22 डिग्री सेल्सियस, बारां में 18.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 26.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 22.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 18.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 21 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये हैं विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
बीकानेर में आज 8 डिग्री पारे की गिरावट : बीकानेर में शनिवार सुबह अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला. बीकानेर में शनिवार को तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पूरे शहर में कमोबेश कोहरे की चादर लिपटी हुई है और सड़कों पर वाहन चालकों को सुबह 11 बजे भी गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते अभी तक बीकानेर में सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं. ठिठुरन के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित होता नजर आ रहा है. हालांकि मौसम में पहली बार कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक सप्ताह तक बीकानेर में सर्दी का आलम देखने को मिल सकता है. शीत लहर और कोहरे का असर रहने की भी संभावना है.