जयपुर. प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. बुधवार सुबह कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आया. मावठ से कड़ाके की ठंड ने धूजणी छुड़ा दी. बीती रात हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
जयपुर में बुधवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही है. कोहरे का असर वाहनों के साथ हवाई यात्रा पर भी रहा. कोहरे की वजह से कई फ्लाइटों का संचालन भी प्रभावित हुआ. जयपुर से कोलकाता, मुंबई, गोवा जाने वाली उड़ानों के संचालन पर असर देखने को मिला है. बुधवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
-
आज 25 जनवरी प्रातः 0700 बजे जयपुर, भरतपुर व कोटा सम्भाग में घना कोहरा छाया हुआ है। राजधानी जयपुर में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज। pic.twitter.com/jCPP84riuL
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 25 जनवरी प्रातः 0700 बजे जयपुर, भरतपुर व कोटा सम्भाग में घना कोहरा छाया हुआ है। राजधानी जयपुर में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज। pic.twitter.com/jCPP84riuL
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) January 25, 2023आज 25 जनवरी प्रातः 0700 बजे जयपुर, भरतपुर व कोटा सम्भाग में घना कोहरा छाया हुआ है। राजधानी जयपुर में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज। pic.twitter.com/jCPP84riuL
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) January 25, 2023
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश में 48 घंटे में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. लगभग सभी जगह पर तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी दर्ज की गई है. हालांकि, गलन भरी सर्दी का असर लगातार जारी है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
पढ़ें- Earthquake in Jaipur : राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 4.8 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 5.9 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 4.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 3.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 2.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 11.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Earthquake: उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, नेपाल और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 से 5 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ कोहरे का असर रहेगा. साथ ही मावठ का दौर भी हावी रहेगा. इसके अलावा भरतपुर और शेखावाटी अंचल में घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही शीत लहर का प्रकोप रहेगा. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी पड़ेगी. वर्तमान समय में उत्तर भारत के पहाड़ों में ठंड का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राजस्थान में आगामी दिनों में वापस शुरू होगा. बीकानेर, जयपुर संभाग समेत आसपास के जिलों में शीत लहर चलने की प्रबल संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की जरूरत है.