जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विधानसभा में सरकार की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब पेश करेंगे. बता दें, सीएम गहलोत निमोनिया से ग्रसित हैं और 26 जनवरी से ही वे सीएम आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. ऐसे में करीब 1 सप्ताह बाद सीएम गहलोत विधानसभा में सरकार की योजनाओं को बताते हुए विपक्ष को उनकी ओर से राज्यपाल के अभिभाषण पर किए गए सवालों पर जवाब देते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही आज के अभिभाषण में काफी हद तक यह तय हो जाएगा कि राजस्थान का बजट इस बार किस लाइन पर होगा.
कार्य सलाहकार समिति की भी होगी बैठक- राजस्थान विधानसभा का बजट 10 फरवरी को आना है, लेकिन 10 फरवरी को शादियों का बड़ा सावा है. ऐसे में कुछ विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री से अपील की गई है कि वह बजट की तारीख को 10 की जगह 13 फरवरी कर दें. हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है और बजट के लिए 10 फरवरी ही तय है. लेकिन कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद ही यह तय होगा की राजस्थान का बजट 10 फरवरी को आ रहा है या फिर तारीखों में बदलाव होगा.
विधानसभा में आज का बिजनेस- राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल में शिक्षा, स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन, वन, जल संसाधन, सहकारिता, परिवहन, ऊर्जा, उच्च शिक्षा विभागों से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे. इसके बाद शांति कुमार धारीवाल वित्त विभाग की 25 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे. उसके बाद मंत्री शांति कुमार धारीवाल जेडीए की 2012-13 से लेकर 2020-21 तक के वार्षिक प्रतिवेदन सदन मे रखेंगे. बता दें, 2012 के बाद जेडीए ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखे ही नहीं थे.
मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान लोक सेवा आयोग का 72वां, मंत्री परसादी लाल मीणा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का 2006-07 से लेकर 2019 तक के वार्षिक प्रतिवेदन, मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन, मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के लेखकों पर भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट रखेंगे. इसके साथ ही मंत्री सुखराम विश्नोई भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद होगा. 4 बजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अपनी बात रखेंगे तो 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की ओर से अपना जवाब पेश करेंगे.