जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज दोपहर 4 बजे तक बजट अभिभाषण पर बहस होगी. 4 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पर अपना जवाब पेश करेंगे. गहलोत के जवाब पर हर विधायक की नजर होगी क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि गहलोत आज जो घोषणाएं करेंगे उसमें उनके क्षेत्र की भी विकास योजनाएं होंगी.
आज विधानसभा में 3 बजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनाए जाने से उनकी कमी साफ देखने को मिलेगी, जब सदन में नेता प्रतिपक्ष की जगह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया सदन में अपनी बात रखते दिखाई देंगे. हालांकि जब किसी कारण से नेता प्रतिपक्ष सदन में मौजूद नहीं होते हैं तो उप नेता प्रतिपक्ष को इसकी जिम्मेदारी मिलती है. लेकिन बजट पर वाद विवाद में पहले दिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सदन में मौजूद थे, ऐसे में राजेंद्र राठौड़ बजट पर वाद विवाद की शुरुआत कर चुके हैं जिसके चलते अब यह तय किया गया है कि सतीश पूनिया प्रतिपक्ष की ओर से अपनी बात रखेंगे.
पढ़ें- Mission 2023: राजस्थान भाजपा के सामने प्रधानमंत्री का चेहरा, मोदी ने प्रदेश में संभाल लिया मोर्चा
सदन में यह होगा विधायी कार्य- विधानसभा में आज 11 से प्रश्नकाल होगा, जिसमें वन पर्यावरण, जल संसाधन, आपदा प्रबंधन, परिवहन, युवा मामले और खेल, ऊर्जा, उच्च शिक्षा, गृह, स्वायत्त शासन, सहकारिता विभागों से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे. तो वहीं निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा नियम समिति 2022-23 का पहला प्रतिवेदन सदन पर रखेंगे. उसके बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा तीन अधिसूचना सदन की मेच में रखेंगे.
इसके बाद मंत्री शांति कुमार धारीवाल अनुपूरक अनुदान मांगों का उपस्थापन, मतदान एवं पारण करेंगे. तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान विनियोग संख्या एक विधेयक 2023 का विचार एवं पारण करेंगे. इसके साथ ही इन विधायी कार्यो के बाद सदन में 3:00 बजे तक बजट पर विधायक वाद विवाद पर बहस करेंगे.