जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंगलवार को उस समय सुगबुगाहट तेज हो गई, जब विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई. संभावना जताई जा रही है कि दोनों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. प्रदेश में बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
दरअसल, विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी पहले विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वे विधानसभा से सीधे राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उनको पुस्तक भेंट की. इसके बाद दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. अब राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को शपथ लिए दस दिन से ज्यादा हो गए हैं. अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया है और न ही दोनों उप मुख्यमंत्रियों को विभागों का आवंटन हुआ है.
पढ़ें. श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री भजनलाल के लिए होगी पहली परीक्षा
15 दिसंबर को ली थी शपथ : राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आए थे. इसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री घोषित किया गया, जबकि दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री घोषित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने 15 दिसंबर को शपथ ली थी. इसके बाद से सभी को मंत्रिमंडल विस्तार और विभाग आवंटन का इंतजार है.
स्पीकर बनने के बाद राज्यपाल से पहली भेंट : राजभवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में विधानसभा स्पीकर प्रो. देवनानी की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है. इस बयान में कहा गया है कि राज्यपाल कलराज मिश्र से मंगलवार को राजभवन में राजस्थान विधानसभा के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुलाकात की. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष बनने के बाद देवनानी की राज्यपाल कलराज मिश्र से यह पहली शिष्टाचार भेंट थी.