ETV Bharat / state

Rajasthan Vidhan Sabha : सदन में फिर गूंजा राजस्थानी भाषा की मान्यता का मुद्दा, राठौड़ बोले, राज्य सरकार लाए संशोधन अधिनियम - ETV Bharat Rajasthan News

सदन में राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा देने की मांग (Issue of Rajasthani Language in Assembly) उठी. इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से राज्य भाषा को लेकर संशोधन अधिनियम लाने की मांग रखी.

Rajasthan Vidhan Sabha
राजस्थान विधानसभा
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 4:34 PM IST

राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा बनाने का मुद्दा

जयपुर. विधानसभा में गुरुवार को राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा की मान्यता देने की मांग फिर से गूंजी. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा बनाने और राजस्थानी भाषा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जोड़ने की मांग की. इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि इसके लिए कमेटी बना दी है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

केंद्र सरकार 8वीं सूची में करें संशोधन : लंबे समय से प्रदेश में राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा बनाने की मांग चल रही है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से गहलोत सरकार से प्रदेश की 10 करोड़ जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा देने की मांग की. साथ ही भाषा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में भी जोड़ने की मांग रखी.

पढ़ें. Rajasthan Vidhan Sabha : वीरांगना के नाते जाने के बयान पर हंगामा, मंत्री धारीवाल ने दिया स्पष्टीकरण

इस पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता देने और संविधान की अनुसूची 8 में जोड़ने के लिए विधानसभा के सभी सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से वर्ष 2003 को संकल्प पारित किया गया था. उस संकल्प पत्र को केंद्र सरकार को भेजा गया था. इसके बाद 2009 से 2023 तक कई बार मुख्यमंत्री के स्तर पर पांच बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जा चुके हैं. पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि 8वीं अनुसूची में जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. कल्ला ने कहा कि प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास अभी विचाराधीन है.

राज्य सरकार संशोधन बिल लाएं : उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़, गोवा सहित अन्य 17 राज्य भाषा को लेकर संशोधन अधिनियम ला सकता है, तो फिर राजस्थान क्यों नहीं?, हम किसका इंतजार कर रहे हैं ? राठौड़ ने कहा कि कक्षा 11 से पीएचडी तक इस भाषा का उपयोग किया जा रहा है. इस भाषा को यूजीसी ने मान्यता दी है और इस भाषा में नीट की परीक्षा भी हो रही है. इसी भाषा में लक्ष्मी कुमारी चुंडावत को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए दलगत राजनीति से ऊपर सोच कर राज्य भाषा का दर्जा दें. राठौड़ ने बीडी कल्ला से कहा कि हमारी सरकार राज्य भाषा संशोधन बिल नहीं ला पाई, लेकिन आपसे उम्मीद है कि आर्टिकल 345 के तहत ऑफिशल लैंग्वेज 1956 में संशोधन लेकर आएं.

पढ़ें. Rajasthan Vidhan sabha : संयम लोढ़ा का मंत्री धारीवाल से सवाल- बताएं आपका क्या याराना है भाजपा से ?

केंद्र सरकार नहीं कर रही है : बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए आठवीं सूची में जोड़ना होगा. इसके लिए केंद्र सरकार को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं कर रही है. कल्ला ने कहा कि राज्य के 10 करोड़ लोगों की भावना है, फिर भी केंद्र सरकार यह कदम नहीं उठा रही है. कल्ला ने कहा कि सबको मिलकर मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि वो 8वीं सूची में जोड़ें. राज्य भाषा सशोधन बिल को लेकर बीडी कल्ला ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई हुई है, वह अन्य राज्यों का अध्ययन कर रही है. उसी मॉडल के तर्ज पर द्वितीय भाषा का दर्जा दिए जाने को लेकर काम कर रही है. जल्दी इसका पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा.

राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा बनाने का मुद्दा

जयपुर. विधानसभा में गुरुवार को राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा की मान्यता देने की मांग फिर से गूंजी. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा बनाने और राजस्थानी भाषा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जोड़ने की मांग की. इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि इसके लिए कमेटी बना दी है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

केंद्र सरकार 8वीं सूची में करें संशोधन : लंबे समय से प्रदेश में राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा बनाने की मांग चल रही है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से गहलोत सरकार से प्रदेश की 10 करोड़ जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा देने की मांग की. साथ ही भाषा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में भी जोड़ने की मांग रखी.

पढ़ें. Rajasthan Vidhan Sabha : वीरांगना के नाते जाने के बयान पर हंगामा, मंत्री धारीवाल ने दिया स्पष्टीकरण

इस पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता देने और संविधान की अनुसूची 8 में जोड़ने के लिए विधानसभा के सभी सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से वर्ष 2003 को संकल्प पारित किया गया था. उस संकल्प पत्र को केंद्र सरकार को भेजा गया था. इसके बाद 2009 से 2023 तक कई बार मुख्यमंत्री के स्तर पर पांच बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जा चुके हैं. पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि 8वीं अनुसूची में जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. कल्ला ने कहा कि प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास अभी विचाराधीन है.

राज्य सरकार संशोधन बिल लाएं : उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़, गोवा सहित अन्य 17 राज्य भाषा को लेकर संशोधन अधिनियम ला सकता है, तो फिर राजस्थान क्यों नहीं?, हम किसका इंतजार कर रहे हैं ? राठौड़ ने कहा कि कक्षा 11 से पीएचडी तक इस भाषा का उपयोग किया जा रहा है. इस भाषा को यूजीसी ने मान्यता दी है और इस भाषा में नीट की परीक्षा भी हो रही है. इसी भाषा में लक्ष्मी कुमारी चुंडावत को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए दलगत राजनीति से ऊपर सोच कर राज्य भाषा का दर्जा दें. राठौड़ ने बीडी कल्ला से कहा कि हमारी सरकार राज्य भाषा संशोधन बिल नहीं ला पाई, लेकिन आपसे उम्मीद है कि आर्टिकल 345 के तहत ऑफिशल लैंग्वेज 1956 में संशोधन लेकर आएं.

पढ़ें. Rajasthan Vidhan sabha : संयम लोढ़ा का मंत्री धारीवाल से सवाल- बताएं आपका क्या याराना है भाजपा से ?

केंद्र सरकार नहीं कर रही है : बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए आठवीं सूची में जोड़ना होगा. इसके लिए केंद्र सरकार को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं कर रही है. कल्ला ने कहा कि राज्य के 10 करोड़ लोगों की भावना है, फिर भी केंद्र सरकार यह कदम नहीं उठा रही है. कल्ला ने कहा कि सबको मिलकर मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि वो 8वीं सूची में जोड़ें. राज्य भाषा सशोधन बिल को लेकर बीडी कल्ला ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई हुई है, वह अन्य राज्यों का अध्ययन कर रही है. उसी मॉडल के तर्ज पर द्वितीय भाषा का दर्जा दिए जाने को लेकर काम कर रही है. जल्दी इसका पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.